
वाशिंगटन। अमेरिकी रिसर्चर्स के अनुसार, इंसानी शरीर के जीनोम में कुछ जोंबी वायरस छिपे हुए हैं। जीनोम किसी जीव के डीएनए का पूरा सेट होता है। ये जोंबी वायरस विदेशी डीएनए से प्राप्त हुए हैं और पीढ़ियों से मनुष्यों में पहुंचते रहे। इन पर किसी का ध्यान नहीं गया। रिसर्च से पता चला है कि जीनों के इन सीक्वेंस में तबाही मचाने की क्षमता है।
कोलोराडो यूनिवर्सिटी के जैव सूचना विज्ञानी, आत्मा इवानसेविक के नेतृत्व में रिसर्चर्स ने पाया कि कैंसर अपने विकास के लिए इन जोंबी वायरस के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल कर सकता है। जीनोम बायोलॉजिस्ट और स्टडी के सीनियर ऑथर एडवर्ड चुओंग ने कहा कि हमारी स्टडी दिखाती है कि आज की बीमारियां इन प्राचीन वायरल संक्रमणों से प्रभावित हो सकती हैं।