बॉलीवुडमनोरंजन

प्रेम चोपड़ा का 86वां बर्थडे आज: कभी अखबार में करते थे नौकरी, फिल्मों में विलेन का रोल कर मिली लोकप्रियता

मुंबई। हिन्दी सिनेमा में जब भी विलेन का जिक्र किया जाएगा तो प्रेम चोपड़ा का नाम जरूर लिया जाएगा। पहले की फिल्मों में प्रेम चोपड़ा का होना इस बात का सबूत था कि हीरोइन के साथ जरूर कुछ गलत हरकत होगी। वो एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपने काम के दम पर फैंस के दिलों में अलग ही जगह बनाई। प्रेम चोपड़ा आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं।

पिता बनाना चाहते थे अफसर

प्रेम चोपड़ा का जन्म ब्रिटिश इंडिया के पंजाब में लाहौर में 23 सितंबर 1935 को हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। बंटवारे के बाद उनका परिवार शिमला शिफ्ट हो गया और यहीं से उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूरी की। उनके पिता चाहते थे कि प्रेम डॉक्टर या आईएएस ऑफिसर बने। प्रेम को कॉलेज के दिनों से एक्टिंग का शौक था। ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद वह मुंबई आ गए। अपना पेट पालने के लिए उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया में सर्कुलेशन ऑफिसर काम किया।

‘चौधरी करनैल सिंह’ से मिला ब्रेक

एक दिन एक ट्रेन में ट्रैवलिंग के दौरान एक अजनबी ने उन्हें रोका और पूछा कि क्या उन्हें फिल्मों में काम करने में इंटरेस्ट है। जिसके बाद वो शख्स उन्हें रंजीत स्टूडियो लेकर गया, जहां ‘चौधरी करनैल सिंह’ के प्रोड्यूसर हीरो की तलाश में थे। प्रोड्यूसर जगजीत सेठी ने उन्हें पंजाबी फिल्म ‘चौधरी करनैल सिंह’ में एक हीरो के रूप में ब्रेक दिया। यह फिल्म एक हिंदू-मुस्लिम रिश्ते पर आधारित लव स्टोरी थी, जो भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। इस फिल्म के लिए उन्हें 2500 रुपए की फीस दी गई थी। यह एक बड़ी हिट साबित हुई। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता।

‘मुड़ मुड़ के न देख’ से की थी शुरुआत

प्रेम चोपड़ा ने फिल्मी सफर की शुरुआत 1960 में फिल्म ‘मुड़ मुड़ के न देख’ से की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई जिसके बाद प्रेम चोपड़ा ने पंजाबी फिल्मों की ओर रुख किया। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘हम हिंदुस्तानी’, ‘शहीद’, ‘वो कौन थी?’, ‘मेरा साया’, ‘पूरब’ और पश्चिम’, ‘प्रेम पुजारी’, ‘कटी पतंग’, ‘काला सोना’, ‘दोस्ताना’, ‘दो अनजाने’, ‘क्रांति’, ‘जानवर’, ‘महबूबा’, ‘फूल बने अंगारे’ सहित अन्य फिल्में हैं।

हीरोइन ने प्रेम चोपड़ा को मारा था थप्पड़

प्रेम चोपड़ा ने वैसे तो कई रेप सीन फिल्माए लेकिन एक सीन की वजह से उन्हें हीरोइन का गुस्सा भी झेलना पड़ा था। दरअसल एक सीन में प्रेम चोपड़ा को पीछे से आकर हीरोइन को दबोचना था। प्रेम चोपड़ा ने डिमांड के हिसाब से ऐसा ही किया, लेकिन किसी वजह से हीरोइन सही एक्सप्रैशन नहीं दे पा रही थी। सीन आखिरकार शूट हुआ लेकिन हीरोइन ने निर्देशक से प्रेम चोपड़ा की शिकायत कर दी। प्रेम चोपड़ा कुछ समझ पाते इससे पहले एक थप्पड़ मारने वाला सीन शूट होना था, जो कि हीरोइन प्रेम चोपड़ा को मारती है। जैसे ही शूट शुरू हुआ हीरोइन ने प्रेम चोपड़ा को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि सब सहम गए और शूटिंग सेट पर सन्नाटा छा गया।

अपनी पत्नियों को छुपा लेते थे लोग

विलेन के रोल को लेकर एक बार प्रेम चोपड़ा ने कहा था, हीरो मैं बन नहीं पाया तो किस्मत ने मुझे विलेन बना दिया। मैं खुश हूं कि उस दौर में फिल्मों को हिट कराने में विलेन की भूमिका भी बड़ी महत्वपूर्ण हुआ करती थी और लोग आपके डायलॉग सालों-साल याद रखते थे। प्रेम चोपड़ा ने बताया था कि मेरी फिल्में देखकर लगता होगा कि मैं एक क्रूर विलन हूं, लेकिन मेरी फीमेल एक्ट्रेस के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग हुआ करती थी। लोग मुझसे अपनी पत्नियों को छुपा लेते थे ताकि कोई गलत हरकत ना हो। ये मेरे द्वारा निभाए गए किरदार का ही असर था।

अपकमिंग फिल्म

प्रेम चोपड़ा पिछले छह दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। प्रेम नाम हैं प्रेम चोपड़ा जैसे उनके डॉयलॉग बच्चे-बच्चे को रटे हुए हैं। कोरोना की वजह से वो ज्यादा घर से बाहर नहीं निकलते हैं। लेकिन जल्द ही वो फिल्म बंटी और बबली 2 में दिखाई देंगे। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वो इन दिनों फिल्म नौटंकी कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button