
भोपाल। नियमितीकरण और वेतनवृद्धि की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से जेपी अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार को भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एक संविदाकर्मी ने कुंभकर्ण की वेशभूषा पहनकर सरकार को प्रदर्शित किया। कुंभकर्ण के वेश में पहुंचे कलाकार ने कहा- मैं हूं मध्यप्रदेश की सरकार। संविदाकर्मियों का शोषण करना है मेरा जन्मसिद्ध अधिकार।
नियमितीकरण की माँग को लेकर #संविदा_स्वास्थ्यकर्मियों का #भोपाल के जेपी अस्पताल में प्रदर्शन। मदहोश प्रशासन होश में आओ के नारे लगे। कहा – कुंभकर्ण की नींद से जागो #सरकार।@ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh @DrPRChoudhary @VishvasSarang @INCMP @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @NSUIMP pic.twitter.com/ZIJBnPwqTb
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 3, 2023
कैडर के हिसाब से हो नियमितीकरण
जेपी हॉस्पिटल में यह प्रदर्शन दोपहर करीब 2 बजे हुआ। अस्पताल की स्टाफ नर्स माया कुशवाहा ने बताया कि आज हम 2018 की नीति को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामा जी (शिवराज सिंह चौहान) ने यह नीति लागू की थी। लेकिन हमें अब तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इसके तहत कैडर वालों को नियमित करने के साथ ही वेतनवृद्धि की बात कही गई थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि कैडर की समस्या आ रही है। माया ने कहा कि हमारी मांग है कि जिनका कैडर है उन्हें नियमित किया जाए। जिनका कैडर नहीं है, उनका वेतन बढ़ाया जाए।
10 हजार वेतन में कैसे करें गुजारा
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि हमें अभी 10 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिल रहा है। इसी में हमें घर का किराया और अन्य सभी खर्चे निकालने पड़ते हैं। आज गैस सिलेंडर ही 1,000 रुपए से अधिक में आ रहा है। ऐसे में हम कैसे गृहस्थी चला पाएंगे। उन्होंने कहा कि जो काम नियमित कर्मचारी करते हैं, वहीं हम भी करते हैं। स्टाफ नर्सें, एएनएम बहनें, सीएचओ के साथ यह अन्याय क्यों। हमें भ्रमित क्यों किया जा रहा है।