भोपालमध्य प्रदेश

क्राइम ब्रांच ने 2 ट्रक से 72 क्विंटल मावा पकड़ा, ग्वालियर से लाया जा रहा था भोपाल; देखें VIDEO

भोपाल। आगामी त्योहार सीजन को देखते हुए मिलावटखोर कारोबारी सक्रिय हो गए हैं। क्राइम ब्रांच ने राजधानी में दो ट्रक मावा जब्त किया है। मावा का वजन करीब 72 क्विंटल बताया जा रहा है। ग्वालियर से दो ट्रक में भरकर नकली मावा भोपाल में व्यापारियों को बेचने लाया जा रहा था।

खाद्य विभाग जांच में जुटा

शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने बैरसिया रोड पर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। सूचना मिलने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। जहां चलित लैब यानी मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के जरिए मावे की जांच की जा रही हैं। कई बोरियों में अमानक स्तर के मावा होने की पुष्टि हुई है।

दोनों गाड़ियों में लगभग 170 डलिया मावा रखा हुआ था, जिसका वजन 75 क्विंटल है। मावा की कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस और खाद्य विभाग मावे को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि अमानक मावा जब्त किया गया है।

सीएम के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने करप्शन को लेकर सभी डीजीपी, आईजी, एसपी और कलेक्टर्स से जीरो टॉलरेंस की बात कही थीं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को करप्शन पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने अफसरों को चेताया : बोले- शिकायत मिली तो छोडूंगा नहीं… करप्शन में जीरो टॉलरेंस; MP में बंद होंगे हुक्का लॉन्ज

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button