
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के ट्रामा सेंटर से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, यहां बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे जानने के बाद आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे। ट्रामा सेंटर में एक दिव्यांग अपनी समस्या लेकर पहुंचा हुआ था, लेकिन अस्पताल की लिफ्ट बंद थी और व्हील चेयर से लेकर जाने वाला कोई नहीं था। ऐसे में मजबूरी में ना चाहते हुए भी दिव्यांग को अपनी तीन पहिया स्कूटी से दूसरी मंजिल तक जाना पड़ा। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिव्यांग अपनी स्कूटी से अस्पताल में जाते दिखाई दे रहे हैं।
अस्पताल प्रबंधन की ऐसी क्या मजबूरी ?
हैरानी वाली बात तो ये है कि आखिर अस्पताल प्रबंधन की ऐसी क्या मजबूरी थी जो इस दिव्यांग शख्स को व्हील चेयर तक मुहैया नहीं करा सका। देखा जाए तो ये एक गंभीर लापरवाही है, जब अस्पताल की लिफ्ट खराब थी तो दिव्यांग मरीजों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की जानी चाहिए थी। अब देखने वाली बात होगी कि इस पर प्रशासन जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई करता है।
#शाजापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल : ट्रामा सेंटर में दिव्यांग अपनी समस्या लेकर पहुंचा, लेकिन अस्पताल की लिफ्ट बंद थी और व्हील चेयर से लेकर जाने वाला भी कोई नहीं था। मजबूरी में स्कूटी से दूसरी मंजिल तक जाना पड़ा… देखें #VIDEO #Handicapped @healthminmp @DrPRChoudhary #Lift… pic.twitter.com/vmxwRhQhuV
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 8, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- Dhar News : कुक्षी के ढोल्या गांव में मिला तेंदुए का शव, गाड़ी की टक्कर से मौत की आशंका