
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी डबल डेकर बस को दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि, एक डबल डेकर बस बिहार के दरभंगा के कस्बा लोखा से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। जैसे ही डबल डेकर बस बाराबंकी के हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंची तो वह रुक गई। उसी दौरान पीछे से तेज गति से आई एक अन्य बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बसों के यात्री घायल हो गए।
हादसे के बाद टक्कर मारने वाली बसे के चालक और परिचालक फरार हो गए। अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें- UP: सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत के बाद एक्शन, हटाए गए हाथरस के एसपी