
वैलेंसिया। स्पेन के वैलेंसिया में आगजनी की खबर सामने आई है। यहां एक बिल्डिंग को आग ने चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार, 14 मंजिला इमारत में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि जान बचाने के लिए लोगों ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। देखें VIDEO…
मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैलेंसिया में एक 14 मंजिला बिल्डिंग में आग गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे लगी थी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग लापता हैं। हादसे के दौरान बिल्डिंग में 350 लोग अपने घरों में फंस गए थे।
लोगों ने बचने के लिए लगाई छलांग
आग इतनी भयानक थी कि बचने के लिए लोगों ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी। जिससे वे नीचे बीछी मैट पर गिरे। वहीं, कई लोगों को उनके फ्लैट की बालकनी से मदद की अपील करते हुए देखा गया। कई लोगों को बचा लिया गया है। इसी के साथ मौत के आंकड़े बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। कई फायरफाइटर्स के घायल होने की भी खबर है।
दमकल कर्मी, एंबुलेंस मौके पर मौजूद
आग की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल की गाड़ियां और कई एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। फायरफाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद इमारत पूरी तरह से खंडहर में बदल गई। वहीं फायरफाइटर्स ने लापता हुए लोगों के जिंदा बचने की संभावना कम बताई है।
2 Comments