राष्ट्रीय

दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदला, तेज आंधी के साथ हुई बारिश; कई जगह ओले गिरे

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार दोपहर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। वहीं, कई जगहों पर पेड़ उखड़कर सड़कों पर आ गिरे। जिसकी वजह से यातायात प्रभा‍वित हुआ। बता दें कि मौसम विभाग ने आज गरज के साथ हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी भी की थी।

बारिश का असर उड़ानों पर पड़ा

तेज आंधी और बारिश के चलते कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। दिल्ली में खराब मौसम के कारण आठ उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, देहरादून के लिए डायवर्ट किया गया है। इंडिगो एयरलाइंस ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में बारिश और आंधी के कारण हमारे उड़ान संचालन पर असर पड़ सकता है। कृपया किसी भी परेशानी से बचने के लिए यात्रा का पर्याप्त समय लेकर चलें।

कुछ जगहों पर ओले भी गिरे

दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार भारी बारिश हुई है। इसके साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हवा के झोंके इतने तेज थे कि सड़कों पर खड़ी कारें हिलतीं नजर आईं। सड़कों पर पानी भर गया है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। बता दें कि सफदरजंग पर हवाओं की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है।

ट्रैफिक अलर्ट जारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि रेलवे अंडरपास पुल प्रह्लादपुर पर जलभराव के कारण एमबी रोड (दोनों कैरिजवे) पर यातायात प्रभावित है। कृपया उस ओर जाने से बचें।

ये भी पढ़ें- Monsoon Update: तीन दिन पहले ही आ गया मानसून… केरल में दी दस्तक, इन राज्यों में अलर्ट जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button