क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs AUS: आखिरी दो टेस्ट व ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या करते नजर आएंगे कप्तानी! इस प्लेयर की वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क। बहुचर्चित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैच इंदौर और अहमदाबाद में खेलने हैं। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से होगा और चौथा टेस्ट 9 मार्च से खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 से 22 मार्च तक होगी। इन सभी मैचों के लिए टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है।

टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, वनडे में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। उनादकट ने भारत के लिए पिछला वनडे नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के लिए खेला था। वहीं, जडेजा ने पिछला वनडे जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में यही टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की बढ़त को 4-0 की ऐतिहासिक जीत में बदलना चाहिए।

पहली बार वनडे की कप्तानी करेंगे पंड्या

इसके अलावा हार्दिक पंड्या पहली बार वनडे फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करेंगे। रोहित पारिवारिक कारणों से पहला वनडे नहीं खेलेंगे। वह दूसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे और कप्तानी करेंगे।

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश कुमार, जयदेव उनादकट।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 2st Test : टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट; सीरीज में 2-0 से आगे; जडेजा ने मचाया धमाल

ODI में दम दिखाएंगे जडेजा

17 मार्च से शुरू हो रही ODI सीरीज में कुछ बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है( इसमें सबसे खास नाम स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का है, जो चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे थे। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी की है और दोनों टेस्ट में बल्ले और गेंद से अपना कमाल दिखाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते और टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। जडेजा की वापसी से टीम इंडिया को और मजबूती मिलेगी।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button