
नगर निगम चुनाव से पहले पीपुल्स समाचार डिजिटल (Peoplesupdate.com) की टीम वार्ड-वार्ड जाकर वहां हुए विकास कार्यों का जायजा ले रही है। इस कड़ी में हम हर वार्ड की जनता से उनकी समस्याएं और पिछले पांच सालों में किए गए कार्यों के बारे में जान रहे हैं। हमने शुक्रवार 20 मई को जबलपुर के वार्ड क्रं-4, 5 व 6 में विकास कार्यों का जायजा लिया और पाया कि लगभग सभी वार्डों में ड्रेनेज सिस्टम यानी नाली की समस्या और जलप्लावन एक बड़ा मुद्दा है।
कुछ पार्षदों के काम से खुश, कुछ नाराज
लगभग सभी वार्डों से हमें जनता की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। स्वच्छता और पेयजल के मामले में जहां लोग खुश नजर आए तो वहीं नालियों और जलप्वान की समस्या पर नाराज दिखे। इन प्रतिक्रियाओं के आधार पर हमने वार्डों के पूर्व पार्षदों से बातचीत भी की। देखें ये वीडियो…
ये भी देखें – विकास तो हुआ पर इन वार्डों में बिजली, पानी व नाली की समस्या एक बड़ा मुद्दा, वीडियो में देखें जनता की समस्याएं उनकी जुबानी