राष्ट्रीय

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में लगी आग, टेक ऑफ से पहले धुआं भरा; द‍ेखें Video

मस्कट से कोच्चि तक के एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बुधवार को आग लगने की खबर सामने आई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 के एक इंजन में आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब फ्लाइट कोच्चि के लिए टेक ऑफ करने वाली ही थी, धुआं पूरी फ्लाइट में भर गया। जिसके बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।

सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 147 लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना पर DGCA ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। यात्रियों को भारत लाने के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया गया है।

ये भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों से भरे विमान को पुशबैक देने वाले वाहन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

कुछ महीने पहले भी आई थी ऐसी शिकायत

इससे पहले करीब दो महीने पहले जुलाई में कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से जलने की गंध आने के बाद उसे मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था। किसी अनहोनी से बचने के लिए फ्लाइट को मस्कट की ओर डायवर्ट कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- गोवा से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट के इंजन में आई तकनीकी खराबी, नौसेना की मदद से यात्रियों को उतारा

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button