इंदौर। देश में तीन तलाक कानूनन अपराध होने के बावजूद इसका चलन खत्म नहीं हो रहा है। इसका नया मामला इंदौर में सामने आया है। यहां निकाह के समय तीन लाख रुपए देने के बाद फिर से चार लाख रुपए मांगे जा रहे थे। जब लड़की के पिता समझाने गए तो दामाद ने वहीं पर पत्नी को तलाक… तलाक… तलाक बोल दिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया। पिता के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया।
रुपए के लिए मारपीट करता था पति
जानकारी के अनुसार, बुधवार को युवक ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर शादी तोड़ दी। थाना प्रभारी डीवीएस नागर के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी ताज आमिर अंसारी से 15 दिसंबर 2019 को हुई थी। पति कोई काम-धंधा नहीं करता था। इसके चलते सास और पति उसे हमेशा रुपए के लिए परेशान करते थे। वहीं पीड़िता के पिता द्वारा 3 लाख रुपए दिए, लेकिन 2 माह बाद सास द्वारा फिर से 4 लाख की मांग की गई। जिसको लेकर पीड़िता से पति मारपीट कर उसे परेशान करने लगा था।
पिता समझाने गए तो दिया तलाक
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 24 नवंबर को जब पीड़िता के परिवार वाले ससुराल वालों को समझाने गए तो पति ने पिता के सामने ही तीन बार तलाक कहकर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता ने एमजी रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत और पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़े: Bhopal पटेल नगर केस : पांच लोगों ने आत्महत्या के उद्देश्य से जहर पिया, लेकिन पहले पालतू श्वान को भी जहर दिया