कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7240 नए मामले दर्ज, लगातार दूसरे दिन 40 फीसदी मरीज बढ़े

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते दो दिन से कोरोना के नए मामलों की संख्या में 40 प्रतिशत का इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में 7240 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई, 3,591 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 32,498 हो गई है।

एक्टिव केस भी बढ़े

बुधवार को 94 दिन बाद देश में नए संक्रमितों की संख्या 5000 के पार पहुंची थी। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को 3741 नए संक्रमित मिले थे। महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में कोविड केस फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में 3641 की बढ़ोतरी हुई।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,31,97,522
सक्रिय मामले: 32,498
कुल रिकवरी: 4,26,40,301
कुल मौतें: 5,24,723
कुल वैक्सीनेशन: 1,94,59,81,691

जून में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

इस महीने की शुरुआत से ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। एक जून से सात जून तक हर दिन चार हजार के आसपास मामले दर्ज किए गए। जबकि, चालू सप्ताह के शुरुआती दिनों से 5000 से ज्यादा मामले सामने आने लगे।

कितना है रिकवरी रेट?

देश में कोरोना डेथ रेट 1.21 प्रतिशत है। वहीं डेली पॉजिविटी रेट 2.13 प्रतिशत है। साप्ताहित कोरोना सकारात्मकता दर 1.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत है।
सिर्फ महाराष्ट्र से आए 2701 नए केस

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2701 नए मामले सामने आए जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। राज्य में अब एक्टिव केस 10,000 के करीब पहुंच गए हैं।

पिछले 9 दिनों में कोरोना की रफ्तार यूं बढ़ी

तारीख नए केस
1 जून 2745
2 जून 3712
3 जून 4041
4 जून 3962
5 जून 4270
6 जून 4518
7 जून 3741
8 जून 5233
9 जून 7240

MP में भी बढ़ने लगे हैं केस

मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 53 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें राजधानी भोपाल में 24 और इंदौर में 16 मरीज मिले हैं। इस दौरान 22 मरीज ठीक भी हुए। प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 276 हो गई है।

प्रदेश में भोपाल में 24, इंदौर में 16, बैतूल में 1, दतिया में 2, डिंडौरी में 1, ग्वालियर में 3, जबलपुर में 2, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 1, रायसेन में 1, टीकमगढ़ में 1 संक्रमित मिला है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button