मुंबई। बॉलीवुड के खूबसूरत कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान आज अपनी 9वीं मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में बेबो ने अपने पति सैफ संग अपनी बीटीएस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। करीना और सैफ की शादी 16 अक्तूबर 2012 में हुई थी। दोनों ने ही लव मैरिज की थी। फोटो के साथ ही बेबो ने एक बेहद खूबसूरत नोट लिखकर अपने लविंग हसबैंड को मैरिज एनिवर्सरी विश की है।
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने पहले कोर्ट मैरिज की और उसके बाद में करीबी परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी रचाई। करीना और सैफ दोनों ही भव्य तरीके से शादी नहीं चाहते थे, इसी वजह से सीमित मेहमानों की उपस्थिति में उनकी शादी का प्रोग्राम संपन्न हुआ।
‘कुर्बान’ की शूटिंग के दौरान क्लिक गई फोटो
करीना ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें दोनों डाइनिंग टेबल पर बैठे दिख रहे हैं। फोटो में उनके सामने बहुत सी खाने की चीजें रखी दिख रही हैं और करीना, सैफ को अपनी बाहों में जकड़े हुए कैमरे को देखते हुए पोज देती दिख रही हैं। इन दोनों की ये अनदेखी तस्वीर ग्रीस की है और इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फोटो उन दिनों की है जब वे फिल्म ‘कुर्बान’ की शूटिंग कर रहे थे।
ग्रिस में बिताए गये पलों को बताया-लाइफ चेंजर
मैरिज एनिवर्सरी पर इसे शेयर करते हुए करीना अपने बीते दिनों के खूबसूरत लम्हों को याद किया है और इस जर्नी को ‘लाइफ चेंजर’ बताया है। करीना ने कैप्शन में लिखा है- ग्रीस में एक बार, हम और एक सूप का कटोरा था और इसने मेरी जिंदगी बदल कर रख दी। इस दुनिया के सबसे खूबसूरत आदमी को शादी की सालगिरह मुबारक हो। करीना और सैफ के दो बच्चे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम तैमूर और छोटे बेटे का नाम जहांगीर है।
फैंस दे रहे शुभकामनाएं
करीना की इस पोस्ट पर कई हस्तियां ने प्रतिक्रिया दी है। उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, ‘पसंदीदा जोड़ी’। वहीं, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी करीना कपूर और सैफ अली खान को शादी की सालगिरह की बधाई दी है। फैंस और फॉलोअर्स भी इस जोड़ों को अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं।