नई दिल्ली। PUBG New State को भारत सहित 200 से ज्यादा देशों में एंड्रायड और iOS के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फरवरी में नए बैटल रॉयल गेम की घोषणा PUBG फ्रैंचाइजी में लेटेस्ट टाइटल के रूप में की गई थी। कंपनी का दावा है कि इसमें नेक्स्ट जेनरेशन का रॉयल बैटल एक्सपीरिएंस मिलेगा, जहां 100 तरह के वेपन और स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करके लड़ेंगे। इसमें नए व्हीकल के इस्तेमाल से यूजर्स को फ्रेश एक्सपीएंस मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस गेम के रिलीज होने से पहले ही एंड्रॉयड व iOS पर 50 मिलियन (5 करोड़) से ज्यादा गेमिंग लवर्स इसका प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
Krafton ने की थी घोषणा
पिछले महीने के अंत में पब्लिशर Krafton ने ये घोषणा की थी कि PUBG New State को ग्लोबली 17 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। इस गेम को PUBG Studios द्वारा डेवलप किया गया है। इसी कंपनी ने PC और कंसोल के लिए ओरिजनल PUBG Battlegrounds को भी डेवलप किया था।
Hello, Survivors!
Prepare your first steps into the Battlegrounds with this quick guide to get you started!Download: https://t.co/UN0rjLpsVv#pubgnewstate pic.twitter.com/z1JfCdChPG
— PUBG: NEW STATE (@PUBG_NEWSTATE) November 11, 2021
खेलने के लिए कैसा फोन चाहिए?
PUBG New State को डाउनलोड कर खेलने के लिए फोन का एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, iOS 13 या इससे ऊपर के OS वर्जन का होना जरूरी है। साथ ही 64-bit प्रोसेसर और 2GB रैम होना भी जरूरी है। गेम का साइज 1.4GB है। इसे गूगल प्ले स्टोर और एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
PUBG New State गेमप्ले
पबजी: न्यू स्टेट पबजी स्टूडियो द्वारा विकसित एक बैटल रॉयल गेम है। यह बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया उर्फ बीजीएमआई के कुछ महीने बाद आया है। PUBG न्यू स्टेट को विश्व स्तर पर लॉन्च किया गया है। PUBG न्यू स्टेट गेमप्ले के PUBG मोबाइल के समान होने की उम्मीद है जिसमें 100 खिलाड़ी विभिन्न हथियारों और रणनीतियों के साथ तब तक लड़ेंगे जब तक कि केवल एक टीम न रह जाए। PUBG न्यू स्टेट वर्ष 2051 में स्थापित किया गया है और बेहतर ग्राफिक्स और गेमप्ले अनुभव प्रदान करता है। इसमें नया मैप और बेहतर गेम प्ले होगा। बैटल रॉयल गेम नए हथियार और गतिशील गनप्ले, नए मैकेनिक और व्हीकल और बहुत कुछ प्रदान करेगा।