
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के एक बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, सावरकर के माफी मांगने वाले राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी नेता सुधांशू त्रिवेदी का बयान भी सामने आया। बीजेपी नेता ने कहा कि, छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी पांच बार औरंगजेब से माफी मांगी थी। इस बयान से नाराज युवक कांग्रेसियों ने नागपुर में हेडगेवार के निवास स्थल से चंद कदमों की दूरी पर त्रिवेदी का पुतला फूंका।
भाजपा प्रवक्ता का बयान
शनिवार को एक न्यूज चैनल में भाजपा प्रवक्ता सुधांश त्रिवेदी के सामने यह सवाल आया, इस पर उन्होंने जो कहा- उस पर विवाद खड़ा हो गया। सुधांशु ने कहा- माफी मांगने की बात उस जमाने की है, जब बहुत सारे लोग बाहर निकलने के लिए एक ही प्रिस्क्राइब्ड फॉर्मेट में माफी मांगते थे। छत्रपति शिवाजी ने भी औरंगजेब को पांच बार पत्र लिखा था। मगर उसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने ब्रिटिश संविधान की शपथ ले ली थी।
लोगों ने कहा- यह छत्रपति का अपमान
सुधांशु अपने इस बयान से सोशल मीडिया पर घिर गए। लोगों ने कहा कि वे सावरकर की कायरता छिपाने के लिए छत्रपति शिवाजी का अपमान कर रहे हैं। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
श्रीनिवास ने लिखा- वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी का ज्ञान
वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट मोदी भक्तों ने अपनी ज्ञान की मैली गंगा से वीर छत्रपति शिवाजी महाराज को भी नही छोड़ा। कायरों के श्रृंगार के लिए वीरों के इतिहास को मिटाना संघियो की पहचान बन चुकी है।
इतिहास गवाह है, अति का अंत निश्चित है।
अब सड़कों पर होगा संग्राम!
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- जेपी नड्डा जी, माफीनामा लिखने के लिए तैयार रहिये, अब सड़कों पर संग्राम होगा!! एक कायर की कायरता को छिपाने वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के इस घोर अपमान के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता। शर्म करो और माफी मांगो!!
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने गुरुवार को महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक पत्र दिखाते हुए कहा था कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। उन्होंने अंग्रेजी में लिखा एक पत्र पढ़ते हुए सावरकर के लिखे वाक्य का अर्थ बताया था… सर, मैं पूरी जिंदगी आपका नौकर रहना चाहता हूं।