
देश के नामचीन पहलवानों ने जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी देश की महिला पहलवानों के धरने का शुक्रवार को तीसरा दिन है। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण सिंह को हटाया जाए और कुश्ती संघ को खत्म करके नए संघ का निर्माण किया जाए। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज फिर पहलवानों से बातचीत कर सकते हैं। वहीं कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज गोंडा में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
72 घंटे में WFI से मांगा है जवाब
खेल मंत्रालय इस मामले में एक्शन में आ गया है। बुधवार रात ही कुश्ती महासंघ को स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए और 72 घंटे (21 जनवरी की रात तक) के अंदर जवाब देने के लिए कहा। वहीं गुरुवार को अनुराग ठाकुर ने कहा- मैं स्वयं पहलवानों से मिलने दिल्ली जा रहा हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं। भारत सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डब्ल्यूएफआई को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली पहुंचकर पहलवानों से बात करूंगा और मामले की जानकारी लूंगा।
बृजभूषण ने कहा- मैं इस्तीफा नहीं दूंगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को फोन कर 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने का आदेश सुनाया दिया गया है। हालांकि, बृजभूषण शरण ने इस्तीफा देने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। मेरे खिलाफ कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के इशारे पर राजनीति हो रही है।’ वहीं बृजभूषण शरण ने 12 बजे गोंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसमें वो अपने उपर लगे आरोपों के बारे में बात कर सकते हैं।
बृजभूषण सिंह 2011 से WFI के अध्यक्ष हैं और फरवरी 2019 में लगातार तीसरी बार चुने गए। बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से भाजपा सांसद भी हैं।
कार्रवाई नहीं होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
गुरुवार को खेल मंत्रालय से बैठक के बाद बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने कहा कि, जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। वे आश्वासन से खुश नहीं हैं। उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। वह ठोस कार्रवाई चाहते हैं और कुश्ती संघ के अध्यक्ष का इस्तीफा लेकर रहेंगे। पूरे कुश्ती संघ को भंग करना चाहिए, जब तक संघ को भंग नहीं किया जाएगा, हम पीछे नहीं हटेंगे।
पहलवानों ने कहा कि, उनके पास कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। पहलवानों ने यह भी कहा है कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें और उन्हें जेल भिजवाकर रहेंगे।
22 जनवरी को कुश्ती महासंघ की बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुश्ती महासंघ की एग्जीक्यूटिव कमेटी की सालाना बैठक (AGM) 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली है। बैठक में महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी हिस्सा लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह इस बैठक में अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं।
WFI चीफ बोले- फांसी पर लटका देना अगर…
WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये साजिश है। उन्होंने कहा कि, अगर आरोप सही साबित हुए, तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं। प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी ओलिंपिक मेडल नहीं जीत सकते। उनमें गुस्सा है, इसीलिए प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि, बृजभूषण सिंह 2011 से WFI के अध्यक्ष हैं और फरवरी 2019 में लगातार तीसरी बार चुने गए।
वहीं बजरंग पूनिया ने कहा कि, हम देश के लिए खेलते हैं, उसके लिए लड़ते हैं। यह जो लड़ाई चल रही है, वह हमारे सम्मान की लड़ाई है।
महिला पहलवानों के होटल पहुंच गए थे सिंह
धरनास्थल पर मौजूद अंशु मलिक ने बताया कि पिछले साल बुल्गारिया में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के दौरान बृजभूषण सिंह की खिलाड़ियों के होटल में मौजूदगी से महिला पहलवान असहज हो गई थीं। 21 वर्षीय अंशु ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था, क्योंकि वह चोटिल थीं।
यह भी पढ़ें- Wrestler protest : बृजभूषण पर FIR की तैयारी में पहलवान, केंद्रीय खेल मंत्री बोले – दिल्ली जाकर रेसलर्स से बात करूंगा
पहलवानों से प्रदर्शन खत्म करने का अनुरोध
गुरुवार को सरकार ने पहलवानों की टीम को बातचीत के लिए बुलाया। इसमें तीन बार की कॉमनवेल्थ चैंपियन विनेश फोगाट और ओलिंपिक ब्रॉन्ज विनर बजरंग पूनिया के साथ ही साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कांदियान भी शामिल थे। इन्होंने खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी, भारतीय खेल प्राधिकारण के महानिदेशक संदीप प्रधान और संयुक्त सचिव (खेल) कुणाल से भी चर्चा की। एक घंटे तक चली बैठक में पहलवानों से विरोध प्रदर्शन खत्म करने को कहा गया और आश्वासन दिया गया कि उनकी शिकायतों का हल निकाला जाएगा। लेकिन, पहलवानों ने ठोस कार्रवाई के बिना प्रदर्शन खत्म करने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें- Wrestlers Protest : यौन शोषण के आरोपों का विवाद गरमाया, इस्तीफा दे सकते हैं WFI अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण सिंह
क्या है मामला?
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बुधवार को विरोध-प्रदर्शन शुरू किया। संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर ओलिंपिक विजेता खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पहलवानों का दावा है कि कुश्ती महासंघ नियमों के नाम पर रेसलर्स का उत्पीड़न कर रहा है।
पहलवानों का कहना है कि, उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। WFI अध्यक्ष सरेआम पहलवानों के साथ अभद्रता करते हैं और गाली-गलौज करते हैं। पहलवानों ने कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग उठाई है। वहीं आरोपों को झूठ बताते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, अगर आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं।
यह भी पढ़ें- विनेश बोलीं – बेटियां सामने आएंगी और बताएंगी कि क्या हुआ, तो बड़ा दुर्भाग्य होगा, बृजभूषण सिंह को जेल भेजें