
भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर तेज गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है। आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश भर में तेज गर्मी और हीटवेव बनी रहेगी। गर्मी और हीटवेव के चलते मौसम विभाग ने लोगों को दिन के समय धूप में ज्यादा देर न रहने,ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
लोगों को करना पड़ेगा लू का सामना
मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है। बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में तापमान और ज्यादा बढ़ सकता है, जिससे इंदौर, उज्जैन और भोपाल समेत अन्य क्षेत्रों में तापमान 41 से 44 डिग्री के बीच रह सकता है वहीं, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभागों में पारा 43 से 45 डिग्री तक जा सकता है।
आने वाले दिनों में करवट ले सकता मौसम
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि 16 अप्रैल के बाद से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो सकता है। इसका असर दो-तीन दिन बाद मध्य प्रदेश में भी दिखेगा, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। प्रदेश के कई शहरों में पारा 40 डिग्री तक गिर सकता हैं।
पिछले दिनों ये तापमान हुआ दर्ज
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर और चंबल संभाग में पारा 44 से 45 डिग्री तक पहुंच गया। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और सागर संभागों में तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच रहा। रीवा और सागर संभाग के कुछ इलाकों में भी गर्मी बनी रही और तापमान 43 डिग्री पार कर गया।
ये भी पढ़ें- अमित शाह का भतीजा बनकर की 3.90 करोड़ रुपए की ठगी, अब आरोपी को नहीं मिल रही कोर्ट से राहत