
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मप्र के 4 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। मोहन भागवत आज धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचेंगे। यहां संगठन की नियमित बैठकों के साथ ही अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
विक्रमादित्य भवन करेंगे लोकार्पण
भागवत संघ परिवार के संगठन ‘विद्या भारती’ के क्षेत्रीय कार्यालय ‘विक्रमादित्य भवन’ का उज्जैन में 22 फरवरी को लोकार्पण करेंगे। संघ प्रमुख इस्कॉन मंदिर परिसर में ठहरेंगे। यहां वह प्रांत के पदाधिकारियों की बैठक को भी संबोधित करेंगे और कार्यों की समीक्षा करेंगे। इन 4 दिनों में कार्यों को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही मालवा प्रांत में संघ के विस्तार की 3 वर्षीय कार्य योजना पर चर्चा होगी।
कई विषयों पर करेंगे संवाद
बता दें कि भागवत संघ के मालवा प्रांत के सालाना दौरे के तहत उज्जैन पहुंचेंगे। विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा संघ की नियमित बैठकों में क्षेत्रीय प्रचारकों तथा स्वयंसेवकों के साथ शामिल होंगे। इन बैठकों में कोरोना के कारण प्रभावित संघ शाखाओं को मजबूत करना, सामाजिक समरसता व एकात्मता, पर्यावरण, परिवार प्रबोधन आदि विषयों पर संवाद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर हमला; कहा- प्रदेश में ‘घर-घर चलो’ नहीं ‘घर बैठाओ’ अभियान चला रहे