अंतर्राष्ट्रीय

नॉर्वे के सरकारी कम्प्यूटरों और मोबाइल फोन्स पर नहीं चलेंगे टिकटॉक और टेलीग्राम, सरकार ने लगाई रोक

ओस्लो। नॉर्वे के सरकारी अधिकारी अब अपने सरकारी उपकरणों पर टिकटॉक या टेलीग्राम ऐप को इंस्टॉल नहीं कर सकेंगे।वहां के न्याय मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों से यह निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अधिकारियों को उनके काम के सार्वजनिक उपकरणों पर टिकटॉक या टेलीग्राम ऐप इंस्टॉल करने से मना किया गया है।

इसलिए ऐप को लेकर मनाही

मंत्रालय ने कहा- सरकारी कर्मचारियों को सरकारी काम में आने वाले उपकरणों पर टिकटॉक या टेलीग्राम इंस्टॉल नहीं करना चाहिए, क्योंकि वह कर्मचारी इंटरनल डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर से या सेवाओं से जुड़े हैं। मंत्रालय ने एडवायजरी में कहा है कि टिकटॉक और टेलीग्राम में काफी अधिक जोखिम है। हालांकि क्या जोखिम है, इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि जो भी कर्मचारी इन दोनों ऐप का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं वह इन्हें अपने निजी डिवाइस में रख सकते हैं, बशर्ते यह ऐप डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े नहीं होने चाहिए। मंत्रालय ने माना कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट निजी जानकारी एकत्र करते हैं और इसे व्यावसायिक लाभ के लिए इस्तेमाल करते हैं। कई अमेरिकी राज्यों के साथ ही ब्रिटेन, कनाडा, यूरोपीय यूनियन और संसद ने कर्मचारियों द्वारा काम के लिए उपयोग किए जाने वाली सभी डिवाइस पर टिकटॉक का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

संबंधित खबरें...

Back to top button