ताजा खबरराष्ट्रीय

हनुमान जन्मोत्सव पर अलर्ट मोड पर राज्य सरकारें, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली। रामनवमी के दिन कई राज्यों में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। गृह मंत्रालय की इस एडवाइजरी में सभी राज्य सरकारों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि देशभर में 6 अप्रैल यानी कि कल हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में फ्लैग मार्च निकाला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। दिल्ली पुलिस के जवानों ने हनुमान जन्मोत्सव से एक दिन पहले यानी कि आज जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी मौजूद रहे। पुलिस ने 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जहांगीरपुरी इलाके में जुलूस निकालने के लिए विश्व हिंदू परिषद और एक अन्य समूह को अनुमति देने से मना कर दिया है। बता दें कि पिछले साल जहागीरपुरी क्षेत्र के जी ब्लॉक में हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा पर हुए पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी।

रामनवमी पर इन राज्यों में हुई थी हिंसा

दरअसल, रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के कई इलाके में हिंसा भड़क गई थी। जिसमें कि बिहार और बंगाल में आगजनी और पत्थर फेंकने के साथ बमबारी भी हुई थी। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने पहले से ही हनुमान जन्मोत्सव को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें- बिहार के 5 जिलों में हिंसक झड़प : स्कूल-मदरसे बंद, नालंदा में फायरिंग के बाद लगा कर्फ्यू… इंटरनेट बंद; सासाराम में ब्‍लास्‍ट

ये भी पढ़ें- गुजरात के वडोदरा में रामनवमी की शोभा यात्रा पर पथराव, दिन में दो बार एक ही जगह हुई घटना

राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button