
नई दिल्ली। रामनवमी के दिन कई राज्यों में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। गृह मंत्रालय की इस एडवाइजरी में सभी राज्य सरकारों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि देशभर में 6 अप्रैल यानी कि कल हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
The MHA has issued an advisory to all states in preparation for Hanuman Jayanti. The governments are encouraged to ensure the maintenance of law and order, peaceful observance of the festival, and monitoring of any factors that could disturb communal harmony in society.
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) April 5, 2023
दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में फ्लैग मार्च निकाला
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। दिल्ली पुलिस के जवानों ने हनुमान जन्मोत्सव से एक दिन पहले यानी कि आज जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी मौजूद रहे। पुलिस ने 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जहांगीरपुरी इलाके में जुलूस निकालने के लिए विश्व हिंदू परिषद और एक अन्य समूह को अनुमति देने से मना कर दिया है। बता दें कि पिछले साल जहागीरपुरी क्षेत्र के जी ब्लॉक में हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा पर हुए पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी।
#WATCH | Delhi: Police conduct flag march in Jahangirpuri ahead of Hanuman Jayanti.
Delhi Police has denied permission to Vishwa Hindu Parishad & another group to undertake processions in the Jahangirpuri area of Delhi on the occasion of Hanuman Jayanti on April 6. pic.twitter.com/Y8ZYL3BR3y
— ANI (@ANI) April 5, 2023
रामनवमी पर इन राज्यों में हुई थी हिंसा
दरअसल, रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के कई इलाके में हिंसा भड़क गई थी। जिसमें कि बिहार और बंगाल में आगजनी और पत्थर फेंकने के साथ बमबारी भी हुई थी। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने पहले से ही हनुमान जन्मोत्सव को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें- गुजरात के वडोदरा में रामनवमी की शोभा यात्रा पर पथराव, दिन में दो बार एक ही जगह हुई घटना