
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे करीब 50 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर एक युवक ने फांसी लगा ली। युवक को फांसी पर लटका देख बीआरटीएस रोड पर देखने वालों की भीड़ लग गई। जिससे वहां जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक को नीचे उतारा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
#इंदौर : संयोगितागंज थाना क्षेत्र के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की। सड़क पर राहगीरों भीड़ लगने के कारण #बीआरटीएस पर लगा जाम। #पुलिस मौके पर पहुंची।@MPPoliceDeptt @Dial100_MP #Crime #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/AckN6PBVfx
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 3, 2023
जानें पूरा मामला
इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में आज सुबह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पास सड़क किनारे लगे पेड़ पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना में चश्मदीदों का मानना था कि कुछ देर पहले जब युवक पेड़ पर चढ़ रहा था, तो कुछ लोगों ने सोचा कि वह लकड़ी तोड़ने चढ़ रहा है। लेकिन, कुछ देर बाद युवक ने अपनी ही शर्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या का कारण ?
जांच अधिकारी अरविंद खत्री ने बताया कि मृतक का नाम सचिन पटेल निवासी खंडवा बताया जा रहा है। युवक की जेब में एक मोबाइल मिला था, जिससे जानकारी लगी कि वह खंडवा का रहने वाला है। कुछ दिन पहले मजदूरी करने आया था। वहीं मृतक के मोबाइल में जो नंबर मौजूद था उस पर उसके परिजनों से बात हुई। जिसके बाद खंडवा से परिजन इंदौर के लिए निकल गए हैं। फिलहाल, मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। आसपास के चश्मदीदों से अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं।