
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
कहां हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी लोग चित्रकटू के कर्वी से शादी समारोह में शामिल होने जालौन जा रहे थे। बता दें कि कार में 6 लोग सवार थे। घटना शहर कोतवाली के नेशनल हाईवे झांस-मिर्जापुर रोड रेउना गांव के पास की बताई जा रही है।

हादसे की वजह ?
हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी अभिनंदन घटनास्थल जांच-पड़ताल की। इस दौरान मृतकों की गाड़ी से शराब की बोतलें मिलीं। एसपी ने आशंका जताई कि कार सवार लोगों ने शराब पी रखी थी। नशे में होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और ये हादसा हो गया। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।