राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में दर्दनाक हादसा : श्मशान जा रही गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई, 18 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के नदिया में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। शव लेकर श्मशान जा रही मेटाडोर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि ये हादसा पश्चिम बंगाल के नदिया के हांसखाली इलाके में शनिवार रात को हुआ। जानकारी के अनुसार, मेटाडोर में 20 से ज्यादा लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, हादसे की वजह घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार सामने आई है। हादसा इतना भयानक था कि 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

शव को लेकर श्मशान जा रही थी मेटाडोर

जानकारी के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन में मौजूद सभी लोग अपने परिजन के शव के दाह संस्कार के लिए गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। तभी अचानक सड़क के किनारे पत्थर से लदे खड़े ट्रक को वाहन ने टक्कर मार दी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया शोक व्यक्त

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नदिया सड़क हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के परिजनों को हर संभव मदद करेगी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि नदिया जिले में सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकराने के बाद नदिया जिले में 18 लोगों की मौत और 5 अन्य के घायल होने की खबर सुनकर आहत हूं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button