बॉलीवुडमनोरंजन

अभिनेत्री मीनू मुमताज का 79 साल की उम्र में निधन, भाई अनवर अली ने दी जानकारी

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस मीनू मुमताज का 79 साल की उम्र में कनाडा में निधन हो गया। उनके भाई अनवर अली ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया, प्रशंसकों, दोस्तों को मीनू पर प्यार न्यौछावर करने के लिए आभार जताया। मीनू मुमताज ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया था। वे 1950 और 1960 के दशक में कई फिल्मों में नजर आई थीं।

देविका रानी ने दिया था फिल्मों में ब्रेक

26 अप्रैल 1942 को जन्मी मीनू मुमताज बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और कॉमेडियन महमूद की बहन थीं। मीनू मुमताज फिल्मों में डांसर और कैरेक्टर आर्टिस्ट थीं। मीनू मुमताज का असली नाम Malikunnisa Ali था। महमूद का पूरा परिवार ही फिल्मों से जुड़ा था ऐसे में मीनू भी फिल्मों में आ गई थीं। मीनू ने बचपन से ही डांस की ट्रेनिंग ली थी। उन्हें देविका रानी ने फिल्मों में ब्रेक दिया था। देविका रानी ने मीनू को बॉम्बे टॉकीज में बतौर डांसर रख लिया था।

पर्दे पर किया सगे भाई के साथ रोमांस

मीनू ने साल 1955 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘घर घर में दीवाली’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने गांव में रहने वाली एक नृतिका का किरदार निभाया था। हालांकि इस फिल्म से मीनू को खास सफलता नहीं मिली। फिल्म ‘सखी हातिम’ से उन्हें असली पहचान मिली। इसमें उन्होंने जलपरी का किरदार निभाया था। साल 1958 में आई फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में सगे भाई महमूद के साथ उन्होंने पर्दे पर रोमांस किया था। पर्दे पर भाई बहन के रोमांस को देखकर दर्शक काफी भड़क गए थे और उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।

कॉमेडियन जॉनी वॉकर के साथ जमी जोड़ी

मीनू ने पर्दे पर कॉमेडी की और साथ ही साइड रोल्स से भी खूब सुर्खियां बटोरी। मीनू की जोड़ी सबसे ज्याजा कॉमेडियन जॉनी वॉकर के साथ जमी थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। साल 1963 में उन्होंने डायरेक्टर सैयद अली अकबर से शादी की थी। इस शादी से उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। मीनू मुमताज की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें ट्यूमर है लेकिन उनका ऑपरेशन हुआ तो वो ठीक हो गई थीं। इसके बाद वो कनाडा में रहने लगी थीं लेकिन आज सुबह वो हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

संबंधित खबरें...

Back to top button