
पॉलिटिकल डेस्क। एमपी में चुनावी समर में बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे लगातार जारी है। गुरूवार को बीजेपी के दो बड़े नेता एमपी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंडला और कटनी में लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा की, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रीवा और सतना में बीजेपी के लिए वोट मांगे। बीजेपी के दोनों नेताओं ने इस दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साथा।
करप्शन करने वालों का ठिकाना बनेगा जेल
मंडला और कटनी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीखे तेवरों के साथ विरोधियों पर हमला बोला। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमघट है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में करप्शन को खत्म करने की दिशा में अहम काम किया है और जिसने भी चोरी और भ्रष्टाचार किया है, उसे जेल जाना पड़ेगा। अमित शाह ने महाकोशल अंचल की मंडला सीट पर भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते और खजुराहो सीट से बीजेपी उम्मीदवार वीडी शर्मा के पक्ष में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा के विजयनाथधाम बरही में जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही। उन्होंने मंडला की जनसभा में विपक्षी दलों के घोटाले भी गिनाए।
भ्रष्टाचारियों को लौटानी होगी पाई-पाई
अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। उन्होंने इंडिया गठबंधन को भ्रष्टाचारियों को जमघट बताते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन परिवारवाद का पर्याय है। शाह ने मंडला में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि देश की अर्थव्यवस्था दुनिया भर में 5वें नंबर पर आ गई है और अगर मोदी तीसरी बार पीएम बने तो इसे तीसरे नंबर पर पहुंचा देंगे।
राजनाथ ने विंध्य में भरी हुंकार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को रीवा के देवतालाब और सतना के नागौद में आम सभा को संबोधित किया। नागौद विधानसभा क्षेत्र में कहा कि बीजेपी 24 कैरेट सोना है और कांग्रेस जंग लगा लोहा। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस 50 सालों तक भारत को शिखर तक नहीं ले जा सकी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने महज 10 सालों में ये मुकाम हासिल कर लिया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप मढ़ते हुए कहा कि वे कांग्रेस के राज में ढाई महीने तक जेल में थे और उस समय उनकी माताजी का निधन हो गया था। इसके बावजूद कांग्रेस ने उन्हें अंतिम संस्कार तक में जाने की अनुमति तक नहीं दी थी। अब यही कांग्रेस लोकतंत्र की बात कर रही है।
ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह की बुधनी, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की राज्यसभा सीटों पर अभी से नेताओं की टकटकी
One Comment