इंदौरमध्य प्रदेश

बाबा महाकाल की शरण में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण, गर्भगृह में पूजन-अर्चन कर अभिषेक किया

उज्जैन। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण शनिवार सुबह महाकाल की नगर उज्जैन पहुंचे। महाकाल के दरबार पहुंचकर वीवीएस लक्ष्मण भस्मआरती में शामिल हुए। इसके साथ ही गर्भगृह में पहुंचकर उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया। इस दौरान उनके साथ पत्नी शैलजा, बच्चे और अन्य परिवारजन भी शामिल रहे।

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण बाबा महाकाल कि अलसुबह होने वाली भस्मआरती में शामिल होने पहुंचे थे। परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे लक्ष्मण ने पहले भस्मआरती के दर्शन किए, जिसके बाद गर्भग्रह में पहुंचकर पूजन अर्चन भी किया और नंदी जी को जल अर्पित करने के बाद अपनी मनोकामना उनके कानों में कहीं। जिसके बाद वह महाकाल मंदिर में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर पर भी पूजन अर्चन करने पहुंचे। इस दौरान लक्ष्मण के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे।

(इनपुट – संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button