
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पूर्व सीएम का यह पहला दिल्ली दौरा है।
वहीं मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, वह काम मैं करूंगा। मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा। यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं, तो पार्टी ही तय करती है कि आप कहां काम करेंगे। देखें वीडियो…
सेवा ही संकल्प है : शिवराज
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुलावे पर शिवराज दिल्ली पहुंचे और उनके आवास पर मुलाकात कर चर्चा की। इसकी फोटो भी सामने आई है। वहीं शिवराज चौहान ने इस मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट किया,‘‘आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी से भेंट की। इस दौरान राष्ट्र उत्थान, लोक कल्याण एवं जनसेवा के विषय में चर्चा हुई।‘सेवा ही संकल्प है’ के ध्येय के लिए भाजपा के हम समस्त कार्यकर्ता समर्पित हैं।
दिल्ली में एक बार फिर होगी बैठक
इधर, मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार फिलहाल अटका हुआ है। डॉ. मोहन यादव कैबिनेट में कौन-कौन से चेहरे होंगे, इस पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। वहीं क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण के साथ लोकसभा सीटों के गणित में मामला उलझ गया है। इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार फिलहाल टल गया है। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों को लेकर दिल्ली में एक बार फिर बैठक होगी।
ये भी पढ़ें- VIDEO : पूर्व वन मंत्री विजय शाह ने दोस्तों के साथ की चिकन पार्टी, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में जलाई आग
One Comment