ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Shastry VS Shastry Trailer : दादा-दादी और पोते से जुड़ी कहानी कर देगी भावुक… देखें VIDEO

एंटरटेनमेंट डेस्क। परेश रावल बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों में जगह बनाई है। चाहे वह ‘हेरा फेरी’ में ‘बाबू भाई’ का किरदार हो या रेडी में सलमान खान के झूठे मामा बनने का। फैंस उनके हर किरदार को पसंद करते हैं। अब वो जल्द ही अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं।

परेश रावल की बहुप्रतीक्षित पारिवारिक फिल्म ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें एक परिवार में आने वाले उतार-चढ़ाव को बहुत ही बारीकी और बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। इस मूवी में एक्टर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म की कहानी सात वर्षीय बच्चे मोमोजी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने माता-पिता और दादा-दादी के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहा है। फिल्म में सबसे बड़ा सवाल यह है कि मोमोजी को रखने का अधिकार किसका है…? उसके माता-पिता का या दादा-दादी का! दरअसल, बच्चे के माता पिता विदेश में जॉब करते हैं। जिसकी वजह से उसके माता-पिता बच्चे (मेमोजी) की देखभाल नहीं कर पाते तो उन्होंने छोटे से ही बच्चे को दादा-दादी के पास भेज दिया। बच्चे को दादा-दादी से बहुत प्यार मिला।

अब मेमोजी बड़ा हो गया है, उसके माता-पिता उसे अपने साथ विदेश ले जाना चाहते हैं। लेकिन, दादा-दादी उससे दूर होना नहीं चाहते। बस इसी को लेकर परिवार में घमासान मचा हुआ है। इतना ही नहीं, अब मामला कोर्ट जा पहुंचा। जहां माता-पिता और दादा-दादी बच्चे पर अपना-अपना अधिकार जता रहे हैं। आपको क्या लगता है, बच्चे को किसके साथ रहना चाहिए… फिल्म का क्लाइमेक्स जो भी हो, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर यह कहानी समाज को क्या संदेश देना चाहती है…। फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें

कब रिलीज होगी फिल्म

परेश रावल की फिल्म ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म की जानकारी दी। नंदिता रॉय और शिव प्रसाद मुखर्जी ने डायरेक्शन किया है। जबकि, इसका निर्माण ‘वायकॉम 18 स्टूडियोज’ के बैनर तले किया गया ह। इस फिल्म में मिमी चक्रवर्ती, अमृता सुभाष, मनोज जोशी, नीना कुलकर्णी और शिव पंडित जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- जेल की जिंदगी के बारे में Rajpal Yadav का खुलासा, 3 महीने में कैदियों के लिए बने प्रेरणा, एक्टिंग भी सिखाई

संबंधित खबरें...

Back to top button