इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : रंगपंचमी पर उपद्रवी ने किया पत्थर से हमला, CCTV और ड्रोन की मदद से पुलिस ने पकड़ा

इंदौर। रंगपंचमी के त्योहार की धूम के बीच राजवाड़ा के पास एक युवक पर उपद्रवी ने पत्थर से हमला कर दिया। चेहरे पर पत्थर लगने से युवक घायल हो गया। लहूलुहान हालत में उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने तुरंत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे की मदद से उपद्रवी की शिनाख्त की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तैयारी रंग में भंग डालने की थी। एमजी रोड थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पत्थर मारने वाले को पकड़कर ले जाते पुलिसकर्मी।

बता दें कि इंदौर में गेर के जुलूस के चलते राजवाड़ा पर भारी भीड़ जुटी थी। यहां की सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किए थे। यहां ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। रविवार दोपहर एक उपद्रवी ने युवक पर पत्थर से हमला किया और भीड़ में बचने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस के कैमरों से बच नहीं पाया। उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button