इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : टावर चौक पर धरने पर बैठीं कांग्रेस नेत्री नूरी खान, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग; कुछ लोगों ने की थी आपत्तिजनक नारेबाजी, देखें VIDEO

उज्जैन। कांग्रेस नेत्री नूरी खान के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए जाने से नाराज नूरी खान आज टावर चौक पर धरने पर बैठ गईं। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

क्या है मामला ?

एक मुस्लिम युवती से छेड़छाड़ और मारपीट से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस घटना के विरोध में कांग्रेस नेत्री नूरी खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज द्वारा कंट्रोल रूम का घेराव किया गया था। इस दौरान एक युवक द्वारा महाकाल की सवारी को लेकर धमकी दी गई थी। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी सड़कों पर उतर कर जमकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान नूरी खान के खिलाफ आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए थे। जिसका वीडियो वायरल हो जाने के बाद एक बार फिर मामला गरमा गया है।

अपने खिलाफ लगे नारों से नाराज नूरी खान आज टावर चौक पर बरसते पानी में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ गईं। उनका कहना है कि जब तक नारे लगाने वाले लोगों की पहचान और उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक में यहीं बैठी रहूंगी। धरने की खबर मिलने पर माधव नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। इधर, दोपहर को सीएसपी सचिन परते धरनास्थल पर पहुंचे, जिनको नूरी खान ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया।

(इनपुट – संदीप पांडला)

 

 

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- उज्जैन : मुस्लिम युवती के साथ छेड़छाड़, युवक ने महाकाल सवारी को लेकर की टिप्पणी; सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन, जानें पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button