
कोरोना की तीसरी लहर के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। एक महीने में दूसरी बार है, जब वह मां अमृता के साथ महाकाल मंदिर पहुंचीं। सारा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू किया था। वो काफी समय से अपनी आगामी फिल्म ‘लुकाछिपी-2’ की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर में हैं।
अन्य मंदिरों में भी किए दर्शन
सारा और मां अमृता ने महाकालेश्वर के अलावा सिद्धि विनायक गणेश, हनुमान और अन्य मंदिरों के दर्शन किए। साथ ही वो महाकाल मंदिर में बने कुंड के किनारे भी काफी देर तक बैठीं रहीं।
एक्ट्रेस ने मां के लिए लिखा खास कैप्शन
सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ जो फोटोज शेयर किए हैं, उसमें वह तालाब के किनारे बैठी नजर आ रही हैं। सारा ने सफेद रंग का सलवार सूट पहना हुआ है, वहीं अमृता सिंह नीले रंग के कपड़ों में नजर आ रही हैं। फोटोज शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, “मां और महाकाल।”
फैंस कर रहे कमेंट
सारा अली खान के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,”मां और महाकाल-ग्रेट कॉम्बिनेशन” तो वहीं दूसरे प्रशंसक ने लिखा, अब शांतिदूत शांति का संदेश देने आएंगे। अन्य प्रशंसक भी इसी तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
मंदिर आने पर ट्रोल हो चुकी हैं सारा
इससे पहले 24 दिसंबर को सारा अली महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने उज्जैन पहुंची थीं। उन्होंने उस समय भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें अपलोड की थीं। जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें मुस्लिम होने के नाते महाकाल मंदिर आने पर ट्रोल भी किया था। उस समय सारा अपनी फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन में जुटी थीं।
ये भी पढ़ें- केंद्र का बड़ा फैसला : अब हर साल 23 जनवरी से शुरू होगा गणतंत्र दिवस का जश्न, इस वजह से बदली गई तारीख
फिल्म में नजर आएगी बाबा महाकाल की नगरी
एमपी में शूटिंग कर रहे विक्की कौशल और सारा की फिल्म लुकाछुपी-2 में उज्जैन शहर भी दिखाई देने वाला है, जहां दोनों अपने लिए घर खरीदते नजर आएंगे। भरतपुरी स्थित हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर को फिल्म की शूटिंग के लिए चुना गया है। दफ्तर को पूरी तरह से शूटिंग के सेट में बदल दिया गया है। फिल्म में दोनों टीचर का किरदार निभाते नजर आएंगे।