
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में उपजी हिंसा के 9 दिन बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने रविवार को संभल हिंसा की जांच के लिए प्रभावित इलाके का दौरा किया। इस न्यायिक आयोग में अन्य सदस्य रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद और अरविंद कुमार जैन भी शामिल हैं। बता दें, इस तीन सदस्यीय कमेटी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
जामा मस्जिद का किया निरीक्षण
न्यायिक आयोग के सदस्यों ने हिंसा प्रभावित जामा मस्जिद का दौरा किया। इस दौरान मुरादाबाद डिवीजन के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह और डीआईजी मुनिराज जी भी आयोग के साथ मौजूद रहे। पुलिस ने निरीक्षण के दौरान कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया। रस्सियों की सहायता से सुरक्षा घेरा बनाया गया, जिसके बीच आयोग के सदस्य चलते रहे।
24 नवंबर को शुरू हुई थी हिंसा की घटना
आयोग ने 24 नवंबर की सुबह जामा मस्जिद के पास हुई हिंसक घटना का मुआयना किया। उस दिन मस्जिद के सर्वे के दौरान नकाबपोश उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और उनके वाहनों में आगजनी की। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने आयोग को उस दिन के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी और बताया कि हिंसा कैसे और किन परिस्थितियों में शुरू हुई।
जांच के दायरे में मुख्य सवाल
गठित न्यायिक आयोग घटना स्थल को लेकर इन पहलुओं पर विशेष जांच करेगी।
- क्या यह घटना अचानक हुई या इसके पीछे कोई साजिश थी?
- पुलिस सुरक्षा प्रबंधों में क्या खामियां थीं?
- हिंसा की परिस्थितियां क्या रहीं और उसके कारण क्या थे?
- आगामी भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?
मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, “न्यायिक समिति अपना काम करेगी और हमें उनकी सहायता करनी है। उनके दौरे के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। संभल की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। जांच समिति के अनुरूप ही हम व्यवस्था करेंगे।”
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने किया न्यायिक जांच आयोग का गठन
संभल की हिंसक घटना ने देशव्यापी स्तर पर चिंता पैदा की। इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया। रविवार को संभल में न्यायिक आयोग की टीम ने हिंसा मामले की जांच पड़ताल के लिए दौरा किया, जहां उसने कोतवाली से पैदल ही दौरा शुरू किया और हिंसा वाले क्षेत्र में पहुंचे। स्थिति की पूरी पड़ताल के बाद जांच आयोग चिंहित कर पूछताछ के लिए नोटिस जारी।
ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ : एनकाउंटर में 7 नक्सली ढेर, AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद
One Comment