
भोपाल। राजधानी के निशातपुरा इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी। गोली कनपटी में दाईं तरफ लगी और युवक के सिर में धंस गई। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शुक्रवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक अपने दोस्त से हुई मारपीट का बदला लेने बदमाश को ढूंढते हुए उसके घर पर पहुंचा था। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
बच्चों के बीच हुआ था झगड़ा
निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, झगड़ा कॉलोनी में गुरुवार रात को दो परिवारों के बच्चों में झगड़ा हो गया था। इसमें बाद में बड़े लोग आमने-सामने हो गए थे। इस दौरान क्षेत्र के निगरानी बदमाश सलमान, इरशाद टिल्लू, दिलशाद और दानिश माया ने फैसल अब्बास नाम के युवक से मारपीट कर उसके पैर में चाकू मार दिया था। इस मामले में फैसल अब्बास की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया था।
देर रात बदमाश ने मारी गोली
इधर, मारपीट की बात का पता चलने पर फैसल का दोस्त बुधवारा निवासी शोएब अली उर्फ बच्चा (28) अपने साथियों के साथ रात दो बजे सलमान के घर बदला लेने पहुंचा था। अली के वहां पहुंचते ही सलमान ने उसे घेर लिया और कट्टे से गोली मार दी। गोली अली की कनपटी से घुसकर सिर में धंस गई। गंभीर हालत में अली को उसके साथियों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है।