
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 18 नवंबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे। वे गुजरात के मांडवी, अबडासा, मोरवी और भावनगर विधानसभाओं में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम 4 चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे।
इस प्रकार रहेंगी सीएम की सभाएं
- पहली सभा सुबह 10.30 बजे विधानसभा मांडवी जिला कच्छ में होगी। यहां भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाई दवे के समर्थन में जनसभा करेंगे।
- दूसरी सभा दोपहर 12.30 बजे विधानसभा अबडासा जिला कच्छ में होगी। भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह जाडेजा के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगे।
- तीसरी सभा दोपहर 4 बजे विधानसभा मोरवी जिला मोरवी में होगी। भाजपा प्रत्याशी कांति लाल अमृतिया के समर्थन में जनसभा करेंगे।
- चौथी सभा शाम 7.30 बजे विधानसभा भावनगर पश्चिम जिला भावनगर में होगी। भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सावजी भाई वाघवानी के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद रात 11 बजे सीएम शिवराज का भोपाल आगमन होगा।
मप्र कांग्रेस के तीन स्टार प्रचारक
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश से तीन स्टार प्रचारकों के नाम शामिल किए है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया शामिल है। हालांकि कमलनाथ के प्रचार में जाने को लेकर कोई तारीख अभी तय नहीं है।
गुजरात में दो चरणों में मतदान
गुजरात विधानसभा में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को मतों की गिनती होगी।
ये भी पढ़ें: पेसा जागरुकता सम्मेलन : CM शिवराज बोले- गांवों का प्रबंधन अब ग्रामसभाएं करेंगी, अनुमति के बिना नहीं ली जा सकेगी जमीन