अंतर्राष्ट्रीयअन्यखेलताजा खबरराष्ट्रीय

एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन, 3000 मीटर स्टीपलचेज में पारुल को सिल्वर; प्रीति ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

हांगझोउ। एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत की पारुल चौधरी और प्रीति ने सोमवार को यहां एशियाई खेलों की महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। दोनों भारतीय खिलाड़ी हालांकि बहरीन की विनफ्रेड मुतिले यावी से काफी पीछे रहीं, जिन्होंने 9 मिनट 18.28 सेकंड के खेलों के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। पारुल ने 9 मिनट 27.63 सेकंड के समय के साथ सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने बहरीन की धाविका से 9 सेकंड से भी अधिक समय लिया। प्रीति ने 9 मिनट 43.32 सेकंड के समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। प्रीति ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले खेलों का रिकॉर्ड बहरीन की ही जेबेट रुथ के नाम था जिन्होंने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 2014 एशियाई खेलों के दौरान नौ मिनट 31.36 सेकंड के साथ गोल्ड मेडल जीता था।

आज की अन्य खबरें…

जिम्बाब्वे में बड़ा विमान हादसा, भारतीय खनन कारोबारी और उनके बेटे समेत 6 लोगों की मौत

जोहानिसबर्गदक्षिण-पश्चिमी जिम्बाब्वे में एक निजी विमान तकनीकी खराबी के कारण हीरे की खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान विमान सवार भारतीय खनन कारोबारी और उसके बेटे सहित छह लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशावा के जवामहांडे इलाके में हुए विमान हादसे में खनन कंपनी ‘रियोजिम’ के मालिक हरपाल रंधावा, उनके बेटे और चार अन्य लोगों की मौत हो गई। ‘रियोजिम’ सोने और कोयले का उत्पादन करने के साथ-साथ निकल और तांबे को परिष्कृत करने वाली एक प्रमुख खनन कंपनी है।

मिस्र में पुलिस मुख्यालय में लगी आग, 25 लोग घायल

काहिरा। मिस्र के स्वेज नहर शहर इस्माइलिया में एक सुरक्षा निदेशालय में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से कम से कम 25 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आग बुझाने के लिए स्थानीय नागरिक सुरक्षा और सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है। जबकि, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। इस बीच, घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाने के लिए 30 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रिपोर्ट में बताया है कि पुलिस मुख्यालय में लगी आग चौथी मंजिल तक पहुंची गई है और आग से पुलिस परिसर की सामने की दीवार ढह गई। आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है। इमारत के सभी श्रमिकों को वहां से बाहर निकलने का आदेश दिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button