ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

MG Astor भारत में हुई लॉन्च, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट फीचर्स से है लैस

नई दिल्ली। मोरिस गैराजेज (MG Motor India) ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Astor लॉन्च कर दी है। MG Astor को आधिकारिक तौर पर भारत में सोमवार को 9.78 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया। Astor कंपनी की ही इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS का पेट्रोल वर्जन है। MG Astor के लिए बुकिंग 21 अक्तूबर से शुरू हो रही है और डिलीवरी अगले महीने से शुरू हो जाएगी। एमजी को 2021 में लगभग 5,000 डिलीवरी पूरी करने की उम्मीद है।

इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) दिया गया है जिसमें कई एडवांस ड्राइव और सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। खास बात यह कि यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें पहली बार ऑटोनॉमस लेवल 2 ADAS (अडप्टिव ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर दिए गए हैं।

वेरिएंट्स और कीमत

MG Astor 4 ट्रिम – स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। एसयूवी के नॉन-टर्बो वर्जन की कीमत 9.78 लाख रुपए से 14.98 लाख रुपए के बीच है, जबकि टर्बो वर्जन के बेस वेरिएंट की कीमत 15.88 लाख रुपए और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 16.78 लाख रुपए तय की गई है।

ट्रिम और इंजन स्टाइल सुपर स्मार्ट शार्प
VTi-Tech (MT) 9.78 लाख रुपए 11.28 लाख रुपए 12.98 लाख रुपए 13.98 लाख रुपए
VTi-Tech (CVT)   12.68 लाख रुपए 14.18 लाख रुपए 14.98 लाख रुपए
220 Turbo (AT)     15.88 लाख रुपए 16.78 लाख रुपए

इंजन, पावर और ट्रांसमिशन

नई MG Astor एसयूवी को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। नई एस्टर दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 1.3 लीटर इंजन इस सेगमेंट में सबसे दमदार 140 bhp का पावर और 220 Nm के टॉर्क जनरेट करेगा। जबकि 1.5-लीटर इंजन 110 bhp का पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 1.3 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

वेरिएंट्स और फीचर्स

Astor के 4 वेरिएंट्स मिलते हैं। स्टाइल बेस वेरिएंट है, इसके बाद सुपर, स्मार्ट और टॉप-ऑफ-द-लाइन शार्प वेरिएंट है। MG Astor की i-SMART टेक्नोलॉजी स्मार्ट और शार्प वेरिएंट के लिए 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स प्रदान करती है।
नई एस्टर एसयूवी प्रीमियम और फीचर लोडेड केबिन के साथ आती है। इसमें डैशबोर्ड और डोर पैनल पर सॉफ्ट-टच मटीरियल के साथ एक अपमार्केट केबिन दिया गया है। इसमें एक डिजिटल चाबी मिलती है जिसे वाहन मालिक अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर सकता है। एसयूवी में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्रश एल्युमिनियम एक्सेंट, कनेक्टेड कार फीचर्स के लिए जियो ई-सिम के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इस एसयूवी में 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर व्यू मिरर के पास यूएसबी प्लग-इन मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स

एस्टर के सभी वेरिएंट्स में 27 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। जबकि टॉप वेरिएंट में 49 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

AI बेस्ड पर्सनल असिस्टेंस

एसयूवी में पर्सनल AI असिस्टेंट दिया गया है जो एक पर्सनल एआई एसिस्टेंट के साथ एक अद्वितीय वॉयस एक्सपीरियंस के साथ आएगी। एमजी एस्टर में पहली बार पर्सनल असिस्टेंस का फीचर दिया जा रहा है, जो आपके कई सवालों का जवाब देगा। कंपनी ने घोषणा की है कि यह आवाज पैरालंपिक एथलीट और खेल रत्न पुरस्कार विजेता डॉ. दीपा मलिक की हो सकती है। एस्टर में यह फीचर उसके डेशबोर्ड पर मिलेगा। इसमें यूजर के साथ मानवीय संवेदनाओं को प्रकट करने के अलावा बातचीत करने की भी क्षमता होगी। इसके अलावा सनरूफ खोलने, क्लाइमेट कंट्रोल को एडजस्ट करने और यहां तक कि नेविगेशन के इस्तेमाल जैसी कमांड्स पर रेस्पॉन्ड भी करता है।

ऑटोनॉमस लेवल-2 सेफ्टी

एमजी एस्टर में पहली बार मिड-साइज एसयूवी में लेवल-2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे पहले कंपनी प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर में लेवल-1 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दे चुकी है। ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी फीचर में कई सेफ्टी प्रोग्राम मिलते हैं। इसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, हेडलैंप असिस्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट, फॉर्वर्ड कॉलिजन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर प्रीवेंशन समेत कई फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें स्पीड असिस्ट सिस्टम मिलेगा, जो गाड़ी की रफ्तार को हमेशा कंट्रोल में रखेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button