ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BHOPAL NEWS : शौक पूरे करने की खातिर लोन एजेंट और डिलीवरी बॉय बन गए कार चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो मिला 20 लाख का लग्जरी वाहन

- डुप्लीकेट चाबी से देते थे वारदात को अंजाम, कई कारें चुराकर बेचीं

भोपाल। बागसेवनिया थाना पुलिस ने जब संदेह के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चोरी के एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ। अपने महंगा शौक पूरा करने की खातिर लोन एजेंट और डिलीवरी बॉय ने कार चोरी करना शुरू कर दिया। पुलिस को चकमा देने के लिए ये दिन में लोन एजेंट और डिलीवरी का काम करते थे और इसी दौरान रैकी कर वाहनों की जानकारी जुटा लेते थे। इसके बाद मौका मिलते ही दोनों वाहन चुराकर उसे बेच देते थे। फिलहाल पुलिस को इन दोनों के कब्जे से एक लग्जरी हैरियर कार मिली है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में वाहन चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा होगा।

लंबे समय से जुटे थे वाहनों की चोरी में

बागसेवनिया पुलिस से मिली जानकारी के आरोपियों में से एक मुकेश कुमार शर्मा भोपाल में बैंक लोन दिलाने का काम करता है एवं भरत कुमार रैकवार ब्लैकिंट नाम की एक कंपनी मे डिलीवरी बॉय है। दोनों शराब पीने के शौकीन हैं और इसे पूरा करने के लिए शहर की पार्किंग, भीड़भाड़ वाले मार्केट, खुले स्थान, रिहायशी कॉलोनियों के सूने घर और ऑफिस की रैकी कर वाहन चोरी की प्लानिंग करते थे। किसी वाहन को शिकार बनाने के लिए लिए ये दोनों वाहन की चाबी चुरा लेते और मौका देखकर गाड़ी चोरी कर फरार हो जाते। इन दोनों ने अब तक लगभग आधा दर्जन कारें चुराकर सस्ते दाम पर बेची हैं, जबकि कई बार तो ये दोनों शातिर चोरी की कार लेकर पिकनिक स्पॉट और आसपास के शहरों में घूमने के बाद वहीं किसी सूने स्थान पर गाड़ी खड़ी कर भाग गए।

सीसीटीवी के जरिए मिला सुराग

मुकेश जहां भोपाल के नजदीक बंगरसिया का निवासी है, वहीं भरत बागसेवनिया में रहता है। पुलिस के मुताबिक 10 अगस्त को बागसेवनिया थाने के ओम नगर चौराहा पर स्थित पीएनबी की ब्रांच के बाहर खड़ी हैरियर कार चोरी हो गई थी। इसकी शिकायत मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस ने चोरी का मामला कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जब पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सामने आया कि दो युवक इस कार को चुराकर ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को संदेह पकड़ कर पूछताछ की तो उन्होंने कार चुराना स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने उनके कब्जे से 20 लाख कीमत की हैरियर कार बरामद कर ली है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और उन्होंने आधा दर्जन चोरी की वारदातों की जानकारी पुलिस को दी है। थाना प्रभारी के अनुसार इन दोनों आरोपियों का पिछला पुलिस रिकॉर्ड भी मिला है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी गई अन्य कारों को बरामद करने के साथ ही चोरी के वाहन खरीदने वालों पर भी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- भोपाल : सड़क पर बैठे मवेशी से टकराई बाइक, इंजीनियर की मौत; 6 महीने पहले ही हुई थी शादी

संबंधित खबरें...

Back to top button