नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपने दो नए डिवाइस Honor 50 और Honor 50 Lite को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि फोन गूगल मोबाइल सर्विसेस के साथ आता है, जिसमें गूगल प्ले स्टोर भी शामिल है। इन दोनों स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,300mAh की बैटरी दी गई है। हुवावे बैन के परिणामस्वरूप ऑनर फोन पर गूगल सर्विसेस को बैन कर दिया गया था, लेकिन कंपनी ने अपने सब-ब्रांड को बेच दिया है – जो अब स्वतंत्र रूप से संचालित होता है।
Honor 50, 50 Lite की कीमत और उपलब्धता
Honor 50 को ग्लोबल मार्केट में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 529 (लगभग 46,000 रुपए) है और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत EUR 599 (लगभग 52,000 रुपए) है।
फोन 3 नवंबर तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और 4 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। शुरुआती खरीदारों को स्मार्टफोन के साथ ऑनर ईयरबड्स 2 लाइट ट्रू वायरलेस इयरफोन भी मुफ्त मिलेंगे।
Honor 50 Lite को एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत EUR 299 (लगभग 26,000 रुपए) है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 18 नवंबर से शुरू हो रही है।
Honor 50 के फीचर्स
Honor 50 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G चिपसेट के साथ-साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड मैजिकयूआई 4.2 पर काम करता है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.57-इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और डेप्थ असिस्टेंस और मैक्रो शॉट्स के लिए दो 2MP कैमरे हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा है।
बैटरी
इसमें 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4300mAh की बैटरी भी है। यह डिवाइस 7.8mm मोटा है और इसका वजन 175g है।
Honor 50 Lite के फीचर्स
Honor 50 Lite, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ, स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर चलता है। Honor 50 लाइट एक 4G फोन है (5G नहीं)। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप है, लेकिन यहां 108MP लेंस को 64MP के साथ रिप्लेस किया गया है। सेल्फी के लिए इसमें एक ड्रिल होल स्लॉट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर। बैटरी स्पेक्स ऑनर 50 के समान ही हैं।