इंदौरमध्य प्रदेश

MP News : राशन माफिया पर खरगोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शासकीय दुकान के चावल से भरा ट्रक पकड़ा; चावल के 625 कट्टे जब्त

हेमंत नागले, खरगोन। मध्य प्रदेश में सरकारी राशन की कालाबाजारी की खबरें अब आम हो चुकी हैं। प्रदेश में आए दिन पीडीएस के राशन की कालाबाजारी की खबरें आ रही हैं। गुरुवार देर शाम भी खरगोन पुलिस ने राशन माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय राशन (पीडीएस) से भरे ट्रक को जब्त किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 625 चावल से भरे कट्टे (बोरे) सहित ट्रक को जब्त किया, जो पलसूद ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

माल की सही जानकारी नहीं दे पाया ट्रक चालक

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम खरगोन के उन थाना की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरकारी राशन से भरा हुआ एक ट्रक खरगोन से निकलकर जुलवानिया की तरफ जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम बड़ा फाटा पर चेकपोस्ट लगाकर इस ट्रक को पकड़ लिया। जब ट्रक क्रमांक MH18BG6525 को पुलिस ने रोका तो ट्रक का ड्राइवर ट्रक में रखे चावल के कट्टों के बारे में सही से कोई जानकारी नहीं दे पाया।

कहां ले जाया जा रहा था माल

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम रणछोड़ निवासी भिकारी जिला धार का होना बताया। ट्रक में भरे माल के बारे में उसने बताया कि, चावल से भरा सारा माल खरगोन के औरंगपुरा से हरिओम ट्रेडर्स के मालिक किशोर रघुवंशी के गोडाउन से भरकर वह पलसूद ले जा रहा था।

625 कट्टे चावल सहित ट्रक जब्त

पुलिस ने जब ट्रक में रखे चावल के कट्टों की गिनती की तो कुल 625 कट्टे निकले, जो गरीबों को कई शासकीय योजनाओं के माध्यम से बंटने वाले पीडीएस के राशन के थे। इन कट्टों की बाजार में कीमत लगभग 7,60,656 रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने सभी 625 कट्टों सहित ट्रक को भी जब्त कर लिया। वहीं ट्रक ड्राइवर को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button