भोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

CM शिवराज बोले- MP में इन्वेस्ट करें, कोई परेशानी नहीं होगी… प्रदेश में हर सुविधाएं देंगे

महाराष्ट्र के पुणे में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए ‘इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में व्यवसायों के लिए सबसे अनुकूल माहौल है। उद्योगपति आएं और इन्वेस्ट करें। प्रदेश में सब सुविधाएं देंगे।

सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश में इंडस्ट्री इन्वेस्टमेंट को लेकर उद्योगपतियों मुलाकात की, साथ में मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी थे। सीएम ने सभी उद्योगपतियों को अगले साल 11 और 12 जनवरी को इंदौर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया।

शांति का टापू है मध्य प्रदेश : सीएम

सत्र को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जब मैं (पहली बार) मुख्यमंत्री बना तो डकैत चंबल में हुआ करते थे और मुंबई में उन पर फिल्में बनती थी। लेकिन मैंने डकैतों को खत्म कर, सरेंडर करा और जेल भेजकर मुंबई वालों का काम ही छीन लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश प्रदेश शांति का टापू है। प्रदेश से नक्सलवाद को भी खत्म कर दिया गया है और प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का नेटवर्क नष्ट कर दिया गया है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि अब प्रदेश में कोई गुंडागर्दी नहीं है। अगर कोई गुंडागर्दी या बदमाशी करता है, तो मामा का बुलडोजर सीधे चलता है। इसलिए कोई डर नहीं है कि कोई आपको (व्यवसायों) परेशान करेगा। मुख्यमंत्री को समर्थक प्यार से ‘मामा’ कहकर बुलाते हैं।

माफिया से जमीन कराई मुक्त : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 21 हजार एकड़ भूमि को माफिया से मुक्त कराया है, जहां अब गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने उद्योगपतियों से प्रदेश में निवेश करने का आग्रह करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में व्यवसायासों के लिए सबसे अनुकूल माहौल है। सीएम ने कहा कि राज्य में व्यवसायियों के लिए पर्याप्त सस्ती जमीन है और कुशल मैन पावर है। प्रदेश उद्योग कि लिए सस्ती बिजली भी प्रदान करता है।

सीएम बोले- हर सोमवार को निवेशकों के लिए समय है

सीएम शिवराज बोले, मैं आपको एमपी में आमंत्रित करता हूं, क्योंकि मैं वहां हूं। हर सोमवार, मैं निवेशकों से मिलने के लिए समय निकालता हूं। सीएम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को मध्य प्रदेश आमंत्रित करते हुए कहा कि वो यहां आए और मध्य प्रदेश के इंडस्ट्रियलिस्ट को यहां बुलाए। सीएम ने कहा कि अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए अलग-अलग एनवायरनमेंट की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें: पुलिस स्मृति दिवस : शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों का सम्मान, सीएम शिवराज ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

भविष्य इलेक्ट्रिकल व्हीकल का है : सीएम

सीएम ने सत्र में कहा कि हमने ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टर के क्षेत्र में पुणे ने काफी प्रगति की है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई इंडस्ट्रीज की उपस्थिति मध्यप्रदेश में है। तो ऑटोमोबाइल सेक्टर से यहां लोग आना चाहते हैं, विशेष कर ईवी के क्षेत्र में। लोगों ने रुचि भी दिखाई, जमीन भी मांगी है। हमने 300 एकड़ जमीन आरक्षित की है ईवी पार्ट के रूप में, क्योंकि भविष्य इलेक्ट्रिकल व्हीकल का है। चाहे टू व्हीलर हो, ऑटो हो या फोर व्हीलर हो।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button