भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में दिवाली से पहले बड़ा हादसा: भारत पेट्रोलियम के डिपो में टैंकर भरते वक्त ब्लास्ट, 1 की मौत; 6 बुरी तरह झुलसे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिवाली से पहले बड़ा हादसा हो गया। यहां भोपाल के बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में शुक्रवार रात अचानक ब्लास्ट हो गया। फिलिंग पॉइंट पर टैंकर में ईंधन भरते समय हुए विस्फोट में एक क्लीनर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो गए, इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, बकानिया स्थित डिपो में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डीजल टैंक खड़े थे। शाम करीब 7 बजे फिलिंग पॉइंट नंबर 1 पर 12 हजार लीटर के टैंकर में ईंधन भरा जा रहा था। उसी दौरान टैंकर के एक पार्ट में अचानक तेज धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं। टैंकर एचपीसीएल का था। हादसे में एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके में वहीं खड़े टैंकर के 6 ड्राइवर और कंडक्टर झुलस गए जबकि डिपो का एक कर्मचारी भी घायल हो गया।

कैसे लगी आग

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि चर्चा है रिफलिंग करते समय शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। गनीमत रही कि आग के उन तक पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया गया। सभी घायलों को चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस ने फिलिंग पॉइंट को सील कर दिया है। कलेक्टर का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी। इसके बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।

सीएम शिवराज ने जताया दुख

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा,’भोपाल के बकानिया स्थित पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक के फटने से कर्मचारियों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से सभी घायलों को शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।’

ये भी पढ़ें- शिवपुरी में आग का गोला बनी चलती कार, लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान, देखें VIDEO

रात में ही हो गई थी क्लीनर की मौत!

शानू (35), विनोद (37), राजा मियां (40), सिराज (18), छोटेलाल (28) और अंतराम (40)। वहीं 30 वर्षीय सलमान की इलाज के दौरान मौत हो गई। टैंकर ड्राइवरों का आरोप है कि, सलमान की मौत रात में हो गई थी लेकिन भारी भीड़ और हंगामे की वजह से छिपाया गया। अब सुबह मृत्यु की घोषणा की गई जबकि सलमान रात में ही 100% जल गया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button