
भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट से अंदर प्रवेश करने का मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने फ्रेंड से मिलने के लिए एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश किया। फ्लाइट रवाना होते ही वह बाहर निकली, तभी सीआईएसएफ को संदेह हुआ। सीआईएसएफ ने जब उसका टिकट देखा, तो वह पुराना निकला। युवती से पुलिस पूछताछ कर रही है।
युवती ने टिकट की तारीख बदली
जानकारी के मुताबिक, युवती सुबह एयरपोर्ट पर पहुंची, उसने एयर इंडिया के काउंटर पर टिकट दिखाया। वह टिकट पुराना था। युवती ने उसमें दर्ज तारीख बदलकर कर टिकट लाई थी। चेकिंग के दौरान जब एयर इंडिया के स्टाफ ने देखा कि उसकी बुकिंग ही नहीं है और पीएनआर नंबर भी पुराना है तो कर्मचारी हैरान रह गए।
एयर इंडिया स्टाफ ने तत्काल एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ ) के जवानों को बुलाया और मामले की जांच करने को कहा है। इसके बाद सीआईएसएफ ने युवती को पकड़ लिया और उसे गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस कर रही पूछताछ
युवती से पुलिस पूछताछ कर रही है। भोपाल से बेंगलुरु की इंडिगो एयर की फ्लाइट में उसका दोस्त सवार था। फ्लाइट सुबह 9.30 बजे होती है रवाना। युवती का नाम स्वाति चौहान (30) बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। पूरी जांच के बाद पुलिस प्रकरण दर्ज करेगी।
ये भी पढ़ें: Dussehra 2022 : भोपाल में झमाझम बारिश… पुतलों को बरसाती से ढंका, रावण दहन की तैयारियां बिगड़ीं; देखें VIDEO