इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : होटल में अमेरिकी प्रोफेसर की मौत, रात को खाना खाकर सोए लेकिन सुबह नहीं उठे, स्टाफ ने बुलाई पुलिस

इंदौर। इंदौर के होटल रेडिसन में एक अमेरिकी प्रोफेशनल की मौत होने से सनसनी फैल गई है। शुरुआती जांच में पुलिस ने अंदेशा जताया है कि हार्ट अटैक से प्रोफेसर की मौत हुई है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की जांच जारी है।

मृतक की हुई पहचान

पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम विलियम माइकल रेनॉल्ड्स (36 वर्षीय) है। शिकागो से आए  विलियम माइकल यूनिवर्सिटी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर आए थे। बता दें कि विलियम पेशे से शिकागो की नॉर्थ पार्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन रिप्रेजेंटेटिव थे।

रात को सोए, सुबह उठे नहीं

विलियम माइकल रेनॉल्ड्स 30 अगस्त से होटल रेडिसन के रूम नंबर 202 में ठहरे हुए थे। रविवार (2 सितंबर) रात वह खाना खाकर सोने चले गए। सोमवार सुबह जब स्टाफ कॉफी देने पहुंचा तो विलियम ने दरवाजा नहीं खोला। उन्हें रूम में कॉल भी किया। काफी देर तक कोई रिस्पॉन्स नहीं आने पर होटल स्टाफ ने विजय नगर पुलिस को सूचना दी।

इस दौरान होटल स्टाफ ने जब स्टाफ ने कमरे का ताला खोला तो विलियम बिस्तर पर बेहोश पड़े थे। पुलिस होटल पहुंची और विलियम को तुरंत एमवाय अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button