भोपालमध्य प्रदेश

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भोपाल पहुंचे, संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह में होंगे शामिल

एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला। बता दें कि मानसरोवर सभागार में विधानसभा की ओर से आयोजित संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार (2021) वितरण समारोह में लोकसभा स्पीकर शामिल होंगे। राजाभोज एयरपोर्ट पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लोकसभा स्पीकर का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग साथ में मौजूद रहे।

समारोह में दिग्गज नेता होंगे उपस्थित

जानकारी के मुताबिक, इस समारोह में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पुरस्कार समिति के सभापति एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डा. सीताशरण शर्मा, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह सहित मंत्रिमंडल के सदस्य और सभी विधायक उपस्थित रहेंगे।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button