शिक्षा और करियर

Bank Of India PO Exam 2023 : बैंक ऑफ इंडिया पीओ भर्ती परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, जानें एग्जाम पैटर्न और वैकेंसी डिटेल

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। बैंकिंग और वित्त में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDBF) क्वालीफाई करने पर JMGS-I में पीओ की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, ऑनलाइन एग्जाम 19 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने के साथ-साथ सूचना हैंडआउट के लिंक परीक्षा से उचित समय पहले जारी कर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिस चेक कर सकते हैं।

एग्जाम पैटर्न

बैंक ऑफ इंडिया पीओ भर्ती के लिए आयोजित होने जा रही ऑनलाइन परीक्षा में 4 सेक्शन शामिल होंगे- इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता, डेटा विश्लेषण और व्याख्या और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर (लेटर और ऐसे राइटिंग)। इंग्लिश लैंग्वेज और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर की परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी यानी इंग्लिश लैंग्वेज और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर में प्राप्त अंकों को मेरिट लिस्ट तैयार करते समय नहीं जोड़ा जाएगा।

वैकेंसी डिटेल

बैंक ऑफ इंडिया पीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 11 फरवरी को हुई थी, जो 25 फरवरी 2023 तक चली थी। गौरतलब है कि बैंक ऑफ इंडिया (BOI) पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (PGDBF) पास करने पर JMGS-1 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 500 पदों पर भर्ती करेगा।

ऐसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
  • अब लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां ‘Bank of India PO Admit Card 2023 download link’ (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें।
  • जरूरी क्रेडेंशियल्स जैसे DOB, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें।
  • आगे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

ऐसे एग्जाम शेड्यूल चेक करें

  • ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए करियर सेक्शन में जाए।
  • यहां RECRUITMENT NOTICE टैब पर क्लिक करें।
  • अब पीओ एग्जाम शेड्यूल के लिंक पर क्लिक करें।
  • परीक्षा डेट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

संबंधित खबरें...

Back to top button