इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश : अज्ञात बदमाशों ने मंदिर पर लगाए मुहर्रम मुबारक के पोस्टर, कांच की बोतलें भी फेंकी; दोनों पक्ष आमने-सामने

इंदौर। मुहर्रम का जुलूस निकाले जाने के दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। सराफा थाना क्षेत्र के एक मंदिर पर कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मुहर्रम मुबारक के पोस्टर लगाए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसके बाद मामला शांत करवाने के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

थाना प्रभारी अभय नीमा के अनुसार, बुधवार देर रात सराफा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा इलाके से मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था। जुलूस निकलने के कुछ ही देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि जवाहर मार्ग स्थित तारकेश्वर महादेव मंदिर पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मुहर्रम मुबारक के पोस्टर लगा दिए हैं। हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। वहीं जुलूस मार्ग पर ही कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा कांच की बोतल भी फेंकी गईं। पुलिस द्वारा इलाके की छतों और कई जगह सर्चिंग भी की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1684423483105607681?t=f98rTocK82Xf4cb5L76p2A&s=08

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button