
भोपाल। डिंडोरी में अब जिले के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मोदी की गारंटी की तर्ज पर पांच गारंटी देने के लिए ‘प्रोजेक्ट साथी’ की शुरुआत की गई है। जिला प्रशासन द्वारा 31 दिसंबर को वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रोजेक्ट साथी की शुरुआत की गई। पहले दिन बुजुर्गों के साथ समय बिताने, उनकी समस्याओं का निराकरण करने और उनके अनुभवों को साझा करने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। यहां नगर परिषद क्षेत्र के सभी 60 वर्ष अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक दंपत्ति को आमंत्रित किया गया।
ये होंगी ‘प्रोजेक्ट साथी’ की पांच गारंटियां
प्रोजेक्ट साथी के दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा ने तय किया कि पीएम मोदी की मंशा और उनकी गारंटी की तर्ज पर जिले में बुजुर्गों को पांच गारंटी दी जाएगी। ये स्वास्थ्य, राजस्व संबंधी शिकायतों का निराकरण, सामाजिक पेंशन और आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने, बैंक सुविधाएं मिलने और मूलभूत सुविधा जैसे बिजली, पानी, आवास और राशन की गारंटी होंगी।
पहले कार्यक्रम में मिली सेवाएं
पांच गारंटी को लागू करने के लिए पहले दिन विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। यहां 142 वरिष्ठ नागरिकों में 106 को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई र्गइं। 89 बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप हुआ और 23 वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वाकिंग स्टिक, कान की मशीन, व्हीलचेयर आदि उपलब्ध कराए गए। पेंशन, बिजली और बैंक संबंधी समस्याएं भी निराकृत हुईं।
टोल फ्री नंबर जारी
जिला प्रशासन ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए हेल्पलाइन नबंर 7828195167 और टोल फ्री नंबर 14567 जारी किया गया।
(इनपुट-पुष्पेंद्र सिंह)