कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Virus : खतरे की घंटी! देश में एक सप्ताह में दोगुने हुए केस, सक्रिय मामले भी 16 हजार के पार

देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। बीते एक सप्ताह में नए मरीजों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1,862 लोग डिस्चार्ज भी हुए। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी 27 अप्रैल को देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,30,60,086
सक्रिय मामले: 16,522
कुल रिकवरी: 4,25,21,341
कुल मौतें: 5,22,223
कुल वैक्सीनेशन: 1,87,71,95,781

दिल्ली में तीन गुना बढ़े केस

पिछले सप्ताह दिल्ली में कुल 6300 से ज्यादा नए संक्रमित मिल चुके हैं। ये एक सप्ताह पूर्व की तुलना में तीन गुना से ज्यादा हैं। संक्रमण दर 4.48 फीसदी पर पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि, ओमिक्रॉन व उसके सब स्ट्रेन की वजह से नए संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। दिल्ली में ओमिक्रॉन का उप स्वरूप बीए.2.12.1 भी मिला है, जो कि ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह कोविड केस में 48 फीसदी, कर्नाटक में 71 तो पश्चिम बंगाल में 66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें- Raisina Dialogue: रायसीना डायलॉग के 7वें संस्करण का PM मोदी करेंगे उद्घाटन, 90 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

PM मोदी 27 अप्रैल को करेंगे समीक्षा बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल दिन बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने वाले हैं। इस बैठक में संक्रमण पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एक प्रेजेंटेशन भी देंगे। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उनके मंत्रालय से संबंधित अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button