
भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है। ये वही स्कूल है जहां 6 महीने पहले साढ़े 3 साल की मासूम बच्ची से रेप की घटना हुई थी। वारदात के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ये कड़ा कदम उठाया है। अब यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स दूसरे स्कूल में एडमिशन ले सकेंगे।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल 6 महीने पहले राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले रेडक्लिफ स्कूल में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की एक बच्ची से रेप की घटना हुई थी। इसी स्कूल के एक टीचर कासिम रेहान ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर प्रदर्शन भी किया था। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अब स्कूल की लापरवाही को लेकर मान्यता को रद्द करने का फैसला लिया।
बंद होगा स्कूल का संचालन
गुरुवार रात में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्कूल का संचालन बंद करने के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि स्कूल सत्र 2025-26 से शाला का संचालन नहीं कर सकेगा। ऐसे में यहां पहले से पढ़ने वाले बच्चे सरकारी या अन्य प्राइवेट स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं। आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों को दूसरे सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाया जा सकेगा, जबकि अन्य छात्र-छात्राएं स्वयं के व्यय पर दूसरे स्कूल में प्रवेश ले सकते हैं।