
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना का पुन: शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदेमातरम के साथ हुई। इस दौरान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मौजूद रहीं।
CM ने बसों को दिखाई हरी झंडी
सीएम शिवराज ने रवींद्र भवन से ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के पुन: शुभारंभ अवसर पर यात्रा के हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। सीएम ने कहा कि राष्ट्र ध्वज और स्मृति चिन्ह सीमा पर तैनात अफसरों को भेंट किया जाएगा।
आज दो योजनाओं का संगम है : CM
सीएम शिवराज ने कहा कि आज दो योजनाओं का संगम है। एक जो मेरे हृदय से निकली है लाडली लक्ष्मी योजना और एक ‘मां तुझे प्रणाम योजना’ जो भारत माता के प्रति देशभक्ति का भाव पैदा करने के लिए प्रारंभ की है। आज लाडली लक्ष्मी बेटियां वाघा बॉर्डर पर जा रही हैं।
‘8 मई को लाडली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा’
सीएम शिवराज ने कहा 8 मई को लाडली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश की लाडली लक्ष्मी बेटियां एकत्रित होंगी। मैं सभी बेटियों से संवाद करूंगा।
लाडली लक्ष्मी बेटियां मुख्यमंत्री बनें : CM
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियां सेना में जाएं, एयरफोर्स ऑफिसर, आईएएस, पीसीएस, प्रोफेसर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, डॉक्टर और मुख्यमंत्री भी बनें।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज का संबोधन
- सीएम ने कहा कि 2007 में हमने लाडली लक्ष्मी बेटी योजना शुरू इसलिए की, कि बेटी बोझ नहीं बेटी वरदान है। मेरे मन में कल्पना थी की मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी जन्म ले, तो वे लखपति होनी चाहिए। आज प्रदेश में 43 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं।
- आज मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि मेरी बेटियों पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करते रहना। इनके पांव में कांटा न गड़े। इनको जीवन की हर खुशी मिले, जिससे देश और समाज की प्रगति में मेरी बेटियां अपना योगदान दे सकें।
- सीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियां हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें। हम जैसा सोचते और करते हैं वैसा बन जाते हैं।
- ‘मां तुझे प्रणाम’ में मां का अर्थ भारत माता है और वीर जवानों के कारण मां सुरक्षित है। आप देश की सीमाओं पर जाकर उन्हें प्रणाम और अपने गांव की माटी से तिलक करें। वहां की पवित्र माटी से अपना तिलक करें और संकल्प लें कि जरूरत पड़ी तो मां की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देंगे।
- जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वे हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं। अपनी भारत माता के प्रति भक्ति का भाव, श्रद्धा का भाव, स्नेह का भाव होना ही चाहिए। अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण से करना भी देश भक्ति है, देश की सेवा है।
- कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। जो कोशिश करता है वे जीतता ही है। कई बार एक कोशिश में सफल नही हुए तो बार-बार प्रयास करें।
- लाडली लक्ष्मी का मतलब है की बड़ा लक्ष्य तय करेंगी और आत्मविश्वास से भरी रहेंगी।
सीएम हमारे रोल मॉडल हैं : छात्रा
मां तुझे प्रणाम योजना में यात्रा के लिए जा रही मंडला जिले की छात्रा एंजल जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यात्रा के लिए आभार जताया। इस दौरान एंजल ने कहा कि सीएम हम सभी लाडलियों के रोल मॉडल हैं।
ये भी पढ़ें- इंदौर : विजय नगर पुलिस ने डिलीवरी बॉय को गिफ्ट की बाइक, जानें क्या है पूरा मामला