
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ शाम को खत्म हुई। इस मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए। हालांकि, अभी तक नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर मारे गए नक्सलियों के शव और बड़ी मात्रा में हथियार के साथ गोला बारुद बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही थी। गंगालूर इलाके में पीडिया के जंगल में फोर्स के जवानों ने नक्सलियों के बड़े लीडर्स को घेर रखा था। डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स और बस्तरीया बटालियन के सैकड़ों जवान ऑपरेशन पर निकले थे।
सुरक्षाबलों को मिली यह सफलता सराहनीय : CM विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजापुर में सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराए जाने की खबर प्राप्त हुई है। निश्चित ही सुरक्षाबलों को मिली यह सफलता सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं। नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रही है, डबल इंजन की सरकार प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।
#WATCH | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "An encounter broke out with the Naxals in Gangaloor area of Bijapur district…12 dead bodies of the Naxals have been found. I congratulate our jawans & senior officers…" https://t.co/OXMg9oAXUO pic.twitter.com/I9woGLlGRf
— ANI (@ANI) May 10, 2024
टॉप नक्सली कमांडर पापाराव के जंगल में होने की सूचना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवानों को गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया इलाके में नक्सलियों के टॉप हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव समेत बड़े लीडर्स के जंगल में होने की सूचना मिली थी। नक्सलियों की कमेटी में DKSZC, DVCM, ACM कैडर के बड़े नक्सली लीडर हैं। इसी सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन तीन जिलों से फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया था।
जवानों ने चारों तरफ से नक्सलियों को घेरा
पूरे जंगली एरिया में STF, DRG और CRPF की कोबरा बटालियन समेत 1200 से ज्यादा जवानों ने एरिया को चारों तरफ से घेर रखा था। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा!
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही इस मुठभेड़ में नक्सलियों की मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि कई नक्सलियों को गोली लगी है, लेकिन अभी भी सर्चिंग जारी है।
One Comment