
सीहोर। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो तहसील कार्यलय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 के कर्मचारी निरंजन सोलंकी का है। इस मामले में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने संज्ञान लेते हुए कर्मचारी निरंजन सोलंकी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले में जांच के लिए आदेश दिए हैं।
क्या है वायरल वीडियो में ?
जानकारी के मुताबिक, तहसील कार्यलय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 कर्मचारी निरंजन सोलंकी को कोई व्यक्ति 5 हजार रुपए देता है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सोलंकी उन्हीं की कार में बैठकर रुपए गिनता है। इसके बाद वह कार से उतरकर हाथ में पैसे लेकर आते हुए नजर आता है। वहीं सामने वाले शख्स को रुपए देते हुए कहते हैं कि बात तो 10 हजार रुपए की हुई थी। फिर समाने वाला व्यक्ति कहता है कि 5 हजार रुपए की बात थी और 5 हजार रसीद के, जिसपर निरंजन सोलंकी बोलते हैं कि मैं एक बात करता हूं।
#सीहोर : तहसील कार्यलय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 के कर्मचारी #निरंजन_सोलंकी का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ #वायरल, कलेक्टर #प्रवीण_सिंह ने सोलंकी को किया सस्पेंड, देखें #VIDEO @CollectorSehore #Bribe #MPPolice #MPNews #Peoplesupdate pic.twitter.com/XdidmJZkfO
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 28, 2023
मामले पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान
फिलहाल, इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं हुई है। लेकिन, रिश्वत का वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए निरंजन सोलंकी को निलंबित कर दिया है।